EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

1 अक्टूबर से छोटी बचत योजनाओं पर बढे ब्याज
  • 151045426 - NEETU SINGH 0 0
    01 Oct 2018 14:59 PM



छोटी बचत योजनाओं में निवेश करने वालों के लिए अच्छी खबर है. 1 अक्टूबर से आपकी जमा राशि पर अधिक ब्याज मिलेगा. सरकार ने कुछ समय पहले इन छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज बढ़ाने की घोषणा की थी जो 01 अक्टूबर से लागू है.तिमाही आधार पर इन योजनाओं की ब्याज दर में बदलाव होता है. ऐसे में इन बढ़ी ब्याज दरों का लाभ 1 अक्टूबर से लेकर 31 दिसंबर तिमाही तक तो मिलेगा ही. छोटी बचत योजनाओं जैसे पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), राष्‍ट्रीय बचत पत्र (NSC), सुकन्‍या समृद्धि योजना (SSY) और पोस्‍ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट के ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी हुई है. 0.40 फीसदी बढ़ाई ब्याज दरों का मिलेगा फायदा वित्‍त मंत्रालय द्वारा जारी एक सर्कुलर के अनुसार, विभिन्‍न बचत योजनाओं की ब्‍याज दरों में 0.30% से 0.40% की बढ़ोतरी की गई है. अन्‍य योजनाएं जैसे पांच साल के टाइम डिपॉजिट, सुकन्‍या समृद्धि योजना और पीपीएफ के ब्‍याज दरों में 0.40% की बढ़ोतरी की गई है. किस पर कितना मिलेगा ब्याज इस बढ़ोतरी के बाद पीपीएफ और एनएससी पर 8 फीसदी का ब्‍याज मिलेगा. वहीं, सुकन्‍या समृद्धि योजना पर अब 8.5% और वरिष्‍ठ नागरिक बचत योजना पर 8.7% का ब्‍याज मिलेगा. किसान विकास पत्र पर अब 7.7 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा और अब यह 112 सप्ताह में परिपक्व हो जाएगा. हालांकि, डाकघर बचत खाते की ब्‍याज दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है और यह 4% ही रहेगा. सुकन्या समृद्धि खातों के लिए संशोधित ब्याज दर 8.5 प्रतिशत होगी. एक से तीन साल की सावधि जमा पर ब्याज दर में 0.3 प्रतिशत की वृद्धि की गई है.


Subscriber

188105

No. of Visitors

FastMail