एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
महिला आयोग के हस्तक्षेप पर बाबा पर रेप का केस दर्ज
- 151045428 - SHRUTI DUBEY
0
0
01 Oct 2018 02:01 AM
दिल्ली महिला आयोग के हस्तक्षेप के बाद दिल्ली पुलिस ने जनकपुरी में रहने वाले बाबा पर बलात्कार के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. बाबा की महिला साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि बाबा फरार बताया जा रहा है.
दरअसल दिल्ली महिला आयोग में एक 24 वर्षीय युवती ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके साथ जनकपुरी स्थित एक आश्रम में एक बाबा ने उसके साथ बलात्कार किया और उसकी महिला साथी ने उसका शोषण किया. पीड़िता ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर के एक स्कूल जहां उसने पढ़ाना शुरू किया था, वहां उसे सुनीता (नाम बदला हुआ) नाम की कॉलेज की सीनियर मिली जो उस स्कूल में पहले से पढ़ाती थी. सुनीता ने पीड़िता को स्वामी हरिनारायण नाम के एक बाबा द्वारा चिकित्सा के बारे में बताया और उसको प्रभावित करना शुरू कर दिया कि कैसे शरीर और आत्मा के लिए लाभकारी है. जब उसने पीड़िता का विश्वास हासिल कर लिया तब वह उसको आध्यात्मिक चिकित्सा के लिए जनकपुरी स्थित बाबा के आश्रम चलने के लिए कहने लगी.
एक दिन वह सुनीता के साथ आश्रम जाने के लिए तैयार हो गई. सुनीता ने उससे उस दिन केवल फल खाने के लिए कहा, जिससे चिकित्सा के पूर्व उसके शरीर से गंदगी निकल जाये. वो दोनों स्कूल खत्म होने के बाद शाम को आश्रम पहुंचे जहां वे एक महिला से मिले जिसने खुद को बाबा की सेक्रेटरी के रूप में परिचित कराया.
सेक्रेटरी ने पीड़िता को कई घंटों तक बातों में लगा लिया जिससे पीड़िता मानसिक और शारीरिक रूप से थक गई. चूंकि उसने दिन में केवल फल ही खाए थे, तो उसको भूख और थकान महसूस होने लगी और उसने घर जाने की इच्छा जताई. उसने सेक्रेटरी से अन्य किसी दिन मिलने का आग्रह किया. लेकिन सुनीता और सेक्रेटरी ने उसको उपचार पूरा करवाने के लिए रात में आश्रम पर रुकने का जोर दिया और सुनीता ने उसको रुकने के लिए मना लिया. यहां तक कि सुनीता उसके लिए घर से बदलने के लिए कपड़े भी लेकर आई थी.