एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
चंदन तस्कर गिरोह का भंडाफोड़
- 151045428 - SHRUTI DUBEY
0
0
30 Sep 2018 20:13 PM
दिल्ली पुलिस ने लाल चंदन की तस्करी करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस के मुताबिक इस गिरोह के लोग दक्षिणी राज्यों से चंदन लाते थे और फिर उत्तर भारत के कई राज्यों में सप्लाई करते हैं. भारी मात्रा में लाल चंदन की लकड़ी के साथ 3 लोग गिरफ्तार किए गए हैं.
दरअसल, लाल चंदन की बेशकीमती लकड़ी की खरीद फरोख्त सरकारी निगरानी में ही होती है. लेकिन चंदन तस्कर बड़े पैमाने पर इसकी तस्करी कर रहे हैं. दिल्ली में तस्करी कर लाई गई करीब 4.5 टन लकड़ी पकड़ी गई जो ट्रक में लाई जा रही थी. भारतीय बाजार में इस लकड़ी की कीमत करीब 1 करोड़ 20 लाख जबकि चीन में 4 करोड़ 20 लाख बताई जा रही है. चंदन की यह लड़की बेंगलुरु से दिल्ली लाई गई थी.