बलिया जिले के सहतवार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा चितविसाव खुर्द में आकाशीयबिजली गिरने से मदन गोंड पुत्र रामबेलास गोंड को खेत में काम करते समय मौके पर मृत्यु हो गया मौके सुचना पाकर सहतवार थाना क्षेत्र के प्रभारी अशोक कुमार शुक्ला अपने हमराहियों के साथ पहुंच कर मृतक को पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया गया चित्विसाव खर्द मदन गोंड केमृत्यु के बाद परिवारजनों में शोक का लहर मदन गोंड का औरत के साथ 6लडकी और एक पुत्र का रो-रो कर बुरा हाल होगया

