EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

डिमरी नदी में डूबे युवक का शव किया बरामद
  • 151173866 - ANKIT RASTOGI 0 0
    10 Jul 2024 18:40 PM



फास्ट न्यूज़ इंडिया उत्तराखंड। काशीपुर मार्ग पर मंगलवार शाम डिमरी नदी में डूबे युवक का शव क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा नदी से बरामद कर निकाल लिया गया। शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी मिलने पर पुलिस कर्मियों के साथ ही पटवारी व कानूनगो सहित कई जनप्रतिनिधि व ग्रामीण भी मौके पर आ पहुंचे। पुलिस मे मृतक का शव जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना सेे ग्राम में शोक की लहर व्याप्त हो गई। जानकारी के अनुसार ग्राम भगवानपुर निवासी 22 वर्षीय आकाश कुमार पुत्र दलीप एक फैक्ट्री में काम करता था। मंगलवार सायं वह अपने दोस्त ग्राम के ही निवासी उमेश पुत्र राजकुमार के साथ श्री बालाजी धाम मंदिर के पीछे बहने वाली डिमरी नदी के किनारे बैठा हुआ था।

नदी का जलस्तर काफी ज्यादा और बहाव तेज बना था। इसी दौरान आकाश अचानक असंतुलित होकर नदी में जा गिरा। जिस पर उसके दोस्त उमेश ने शोर मचाया और खुद आकाश को बचाने नदी में कूद पडा। लेकिन आकाश का कोई पता नहीं चला। इधर मामले की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के समाजसेवी जगदीश जोशी के साथ परिजन तथा कई लोग मौके पर आ पहुंचे। घटना की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम भी वहां पहुच गई और मध्य रात्रि तक नी में आकाश की खोज की जाती रही लेकिन उसका पता नहीं चल सका। जिस पर टीम लौट गई। इधर आज प्रातः नदी का जल स्तर कुछ कम होने पर ग्राम के जगदीश जोशी, विश्वमित्र, श्यामसुन्दर आदि ने नदी में उतर कर आकाश की तलाश शुरू कर दी। काफी देर तक खोजबीन करने के बाद उन्हें आकाश का शव नदी में डूबा हुआ मिला।

जिसे बाहर निकाला गया। शव मिलने की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस कर्मियों के साथ ही पटवारी प्रकाश रावत, वसीम अहमद राधे सिंह राणाव कानूनगो राधे सिंह राणा सहित कई जनप्रतिनिधि व ग्रामीण भी मौके पर आ पहुंचे। पुलिस मे मृतक का शव जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि मृतक आकाश एक फैक्ट्री में काम करता था जबकि उसके पिता दलीप व भाई दिनेश मजदूरी करते हैं। एक बहन का विवाह हो चुका है। मां ज्ञानमती सहित सभी परिजनों में कोहराम मचा है। फास्ट न्यूज़ इंडिया रुद्रपुर रिपोर्टिंग इंचार्ज अंकित रस्तोगी 151173866



Subscriber

187550

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश