फास्ट न्यूज़ इंडिया उत्तराखंड। विधायक तिलक राज बेहड ने कहा कि किच्छा के खुरपियां फार्म व प्रयाग फॉर्म में जमरानी बांध विस्थापितों को सरकार द्वारा बसाया जा रहा है। प्रशासन द्वारा पुनर्वास के लिए सवा करोड़ रुपए का भी प्रावधान किया है। इसके लिए एजेंसी भी नामित कर दी गई है। जबकि खुरपिया फार्म व् प्रयाग फार्म में वर्षों से रह रहे लोगों का पुनर्वास नहीं किया गया है। बेहड़ ने बताया कि इस सम्बन्ध में उन्होंने आयुक्त कुमायूँ मण्डल और जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर को पत्र लिखे हैं। बेहड़ ने कहा कि आजादी से पूर्व तथा बाद में खुरपिया फार्म का प्रयाग फॉर्म में सैकड़ो परिवार अपना मकान बनाकर रहते हैं, तथा मजदूरी आदि का कार्य करते हैं। उपरोक्त स्थान पर एम्स मेडिकल कॉलेज का भी निर्माण चल रहा है,कई और ऊद्योग भी सरकार लगाना चाहती है। खुरपिया फार्म की जमीन भी सरकार के द्वारा अन्य योजनाओं को भी आवंटित की गई है। ऐसी स्थिति में पूर्व में बसे सैकड़ों परिवारों का भविष्य भी खतरे में है।
इससे पहले पूर्व सरकार के द्वारा 500 एकड़ भूमि लगभग खुरपिया फार्म में बसे लोगों को भी दी जाएगी ऐसा फैसला किया गया था। आज तक खुरपिया फार्म व प्रयाग फार्म में लोगों को जमीन उपलब्ध नहीं कराई गई है, और जमरानी बांध के लोगों को पुनर्वास करने की तैयारी चल रही है। बेहड ने कहा कि जमरानी बांध के प्रभावित परिवारों को पुनर्वास हो हमें कोई आपत्ति नहीं है। परंतु उससे पहले प्रयाग फॉर्म व खुरपिया फार्म में बसे लोगों का पुनर्वास हो उनके लिए भी इसी के साथ जमीन का ले-आउट किया जाए । अगर ऐसा नहीं होता तो इसका विरोध किया जाएगा नहीं तो ले-आउट नहीं होने दिया जाएगा । विधायक बेहड़ ने आयुक्त कुमायूँ मण्डल और जिलाधिकारी से इस प्रकरण पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए प्रयाग फॉर्म व खुरपिया फार्म में बसे लोगों का पुनर्वास करने की मांग की है।
उन्होंने पंतनगर थाना प्रभारी के विरुद्ध दर्ज की गई एफआईआर को लेकर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला द्वारा की जा रही बयान बाजी पर कहा कि पूर्व विधायक जातिवाद की राजनीति कर रहे हैं जबकि सभी लोग अन्य जाति के हैं। उन्होंने कहा कि शुक्ला अनर्गल बयान बाजी पर उतर आए हैं।उन्होंने कहा कि जो भी जनता का शोषण करेगा। मैं उसके खिलाफ आवाज उठाऊंगा। उन्होंने कहा कि क्या राजेश शुक्ला ने कर्मचारियों का ठेका ले रखा है जो उनके पक्ष की बात करते रहते हैं जो गलत होगा मैं उसके खिलाफ आवाज जोर से उठाऊंगा चाहे वह कोई भी हों। पत्रकार वार्ता में भूपेंद्र चौधरी, निवर्तमान पालिकाध्यक्ष दर्शन कुमार कोली भी मौजूद थे। फास्ट न्यूज़ इंडिया रुद्रपुर रिपोर्टिंग इंचार्ज अंकित रस्तोगी 151173866
