EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

दंत चिकित्सक लायन डॉक्टर अवंतिका पांडे सचिव के द्वारा 500 पेड़ लगाने का संकल्प लिया गया
  • 151019049 - VISHAL RAWAT 0 0
    10 Jul 2024 18:31 PM



फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। लायंस क्लब शक्ति के सदस्यों द्वारा रूपापुर स्थित वंदना मिश्रा पतंजलि योग समिति जिला महिला प्रभारी के आवास पर बैठक संपन्न हुई जिसमें लायंस क्लब शक्ति की अध्यक्ष लायन प्रमिला शुक्ला भाजपा जिला महामंत्री महिला मोर्चा तथा दंत चिकित्सक लायन डॉक्टर अवंतिका पांडे सचिव के द्वारा 500 पेड़ लगाने का संकल्प लिया गया उसके बाद रूपापुर क्षेत्र में महिला शक्तियों के द्वारा 60 पेड़ लगाकर मुहिम की शुरुआत की गई जिसमें क्षेत्र की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी ली तथा वातावरण को शुद्ध बनाने के लिए संकल्प लिया उक्त अवसर पर प्रमिला शुक्ला ने कहा कि हमारी जिम्मेदारी सिर्फ पौधे लगाने तक ही नहीं है बल्कि पौधे को लगाकर उसका संरक्षण भी हमें ही करना है एक पौधे को वृक्ष बनने में 5 साल का समय लगता है और 5 साल तक उसकी अच्छे से देखभाल करना हमारी जिम्मेदारी है। डॉक्टर अवंतिका पांडे दंत चिकित्सक ने पौधों के औषधि गुण के बारे में चर्चा करते हुए कहा की औषधीय गुणों के कारण नीम सदियों से जीवाणु-विषाणुनाशी के रूप में प्रयोग में लाया जाता है। इसकी छाल, पत्तियां एवं इसके फल बहुत से रोगों को दूर करने में काम आते हैं। इसके दातून के इस्तेमाल से जबड़े मजबूत होने के साथ ही दांत को पायरिया से बचाता है। यही नहीं इसके इस्तेमाल से शरीर के गई चर्म रोगों से निजात मिलती है। इसके अलावा पीपल, तुलसी, आंवला अमरूद, महुआ, जामुन, इमली, अर्जुन ,पिपरमेंट, हल्दी लवंग आदि और कई ऐसे पेड़ हैं जिनके अंदर औषधीय गुण समाए हुए हैं। इनका प्रयोग दवाओं को बनाने में किया जाता है। हल्दी के पौधे कच्चे हल्दी के रूप में सौंदर्यव‌र्द्धक, रक्तशोधक और कफनाशक है। आंवला खाने से शरीर के अंदर विटामिन सी की कमी को दूर होती है। जामुन का फल मधुमेह के रोगियों के लिए काफी लाभदायक होता है। अर्जुन की छाल हृदय रोगियों के लिए रामबाण का काम करती है। शरीर के अंदर केलोस्ट्राल की मात्रा कम होती है और हृदय को मजबूत बनाता है। लाइन लक्ष्मी मिश्रा ने वृक्षों के धार्मिक महत्व के बारे में चर्चा की और उनकी उपयोगिता के बारे में समझाया। वंदना मिश्रा ने कहा कि अगर पुराने वृक्षों का संरक्षण नहीं किया गया तथा नए वृक्ष नहीं लगाए गए तो आने वाले समय में हमारी अगली पीढ़ी का खुली हवा में सांस लेना मुश्किल हो जाएगा हमें पौधे लगाते हुए फोटो खींच कर सोशल मीडिया पर व।ह व।ही के लिए अपलोड नहीं करना है बल्कि अपने आने वाली पीढ़ी को एक संदेश देना हमारा लक्ष्य होना चाहिए। वृक्षारोपण में प्रमुख रूप से लक्ष्मी मिश्रा, राजकुमारी पांडे, प्रेम सिंह, पुनीता मिश्रा का विशेष योगदान रहा। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ 151019049



Subscriber

187550

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश