फास्ट न्यूज़ इंडिया उत्तराखंड। विधायक बेहड़ के धरने के दबाव में पंतनगर के पीड़ित परिवार पर ही मुकदमा कायम करने के विरोध में पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने पीड़ित परिवार एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ एसएसपी कैंप कार्यालय पर प्रदर्शन कर धरना दिया और डीजीपी को ज्ञापन प्रेषित किया। दरअसल शुक्ला पीड़ित परिवार के साथ एसएसपी को ज्ञापन देने आये थे। इस दौरान एसएसपी कैंप कार्यालय में तैनात कर्मचारी ने शुक्ला से अकेले अंदर जाने को कहा जबकि पीड़ित परिवार को बाहर ही रोक दिया। इससे नाराज होकर पीडितों के साथ शुक्ला धरने पर बैठ गये। धरना स्थल पर बेहड़ के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गयी। बाद में एसएसपी के खेद व्यक्त करने पर शुक्ला धरने से उठे। एसएसपी से मुलाकात के दौरान पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि 9 फरवरी 2018 से अब तक लगातार छेड़छाड़ ,बलात्कार एवं आत्महत्या झेलने वाली संध्या के परिवार का उत्पीड़न किया जा रहा है।
विधायक बेहड़ के दबाव में पीड़िता स्वर्गीय संध्या के परिजनों पर मुकदमा लिखाया गया है ताकि वे लोग मजबूर होकर संध्या के साथ छेड़छाड़, बलात्कार एवं उसकी आत्महत्या के मुकदमे में समझौता कर लें। शुक्ला ने कहा कि स्वर्गीय संध्या की आत्महत्या के नामजद आरोपियों में से जिन अभियुक्तों के नाम निकाले गए उनमें वो भी है जिसके साथ कोतवाल की कथित अश्लील बातचीत की ऑडियो सामने आयी थी। शुक्ला ने कहा कि गंदी बातें करने वाले एसएचओ के खिलाफ कार्रवाई करके शासन प्रशासन ने ठीक काम किया लेकिन इसकी पूरी जांच होनी चाहिए कि उस ऑडियो के प्रेशर में युवती ने पुलिस से अपना नाम कैसे निकलवाया। वहीं शुक्ला ने बेहड़ से सवाल किया कि एसएचओ ने जो अश्लील बातें की उसकी पीड़िता के पक्ष में वो खड़े हैं
ये ठीक है लेकिन युवती एवं उसके परिवार एवं पिता से पीड़ित आत्महत्या एवं बलात्कार की कोशिश झेलने वाली स्वर्गीय संध्या एवं उसका परिवार क्या पीड़ित नहीं है? उसके लिए बेहड़ ने आज तक एक शब्द नहीं बोला और न हीं उनके आवास जाकर संवेदना व्यक्त की बल्कि उल्टे 3 जुलाई 2024 को एक झूठा मुकदमा उसी परिवार पर धरना देकर लिखवा दिया। शुक्ला ने कहा कि इस पूरे मामले के सभी तथ्यों की जांच कर झूठे मुकदमे लिखवाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई तथा ऑडियो की जांच कर उसके माध्यम से आरोपियों को की गई मदद की भी जांच होनी चाहिए। शुक्ला के साथ इस धरने में पीड़िता स्वर्गीय संध्या की मां- पिता के साथ-साथ क्षेत्र के तमाम भाजपा कार्यकर्ता भाजपा मंडल अध्यक्ष अक्षय अरोड़ा, मंडल उपाध्यक्ष सचिन शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष मयंक तिवारी, आत्मा परियोजना अध्यक्ष रविकांत वर्मा, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य नंदलाल यादव, ग्राम प्रधान नारायणपुर दीपक मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य बंटी खुराना, पूर्व ग्राम प्रधान शिवकुमार यादव, सभासद रज्जी कोली, जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी, जिला संयोजक डीएन यादव, अमरनाथ कश्यप, रामपाल यादव, सुशील यादव, मंडल महामंत्री बलजीत गाबा, छोटू गिरी, सचिन शर्मा, अमित कश्यप, मनीष गुप्ता ,मनजीत सिंह कामरा समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे। फास्ट न्यूज़ इंडिया रुद्रपुर रिर्पोटिंग इंचार्ज अंकित रस्तोगी 151173866