फास्ट न्यूज इंडिया यूपी लालगंज, प्रतापगढ़। लीलापुर पुलिस ने मुकदमें के वांछित तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। थाने के दरोगा अमरेश कुमार यादव मंगलवार को फोर्स के साथ गश्त पर निकले थे। मारपीट व गालीगलौज तथा धमकी के मुकदमें में लालगंज कोतवाली के वांछित लीलापुर थाना के बासूपुर निवासी सुधीर व सत्यम पुत्रगण केशव लाल तथा कांसापुर बासूपुर निवासी गोपाल गुप्ता की पत्नी विटटन को हिरासत मे ले लिया। महिला आरक्षी समेत पुलिस टीम आरोपियों को थाने ले आयी। पुलिस ने आरोपियों को दोपहर बाद जेल भेज दिया। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ 151019049
