फास्ट न्यूज़ इंडिया उत्तराखंड। गत देर सायं मौहल्ला शिवनगर में राजमिस्त्री का काम करने वाले एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जानकारी के अनुसार मूल रूप से ग्राम देरी जिला पीलीभीत निवासी 36 वर्षीय गेंदन लाल पुत्र दुलीराम यहां मौहल्ला शिवनगर ट्रांजिट कैम्प में अपने पुत्र करन के साथ किरायेदार के रूप में रहता था और राजमिस्त्री का काम करता था। जबकि उसका पुत्र करन ग्राम भूरारानी में बॉक्स बनाने वाली फैक्ट्री में काम करता है। बताया जाता है कि गत दिवस करन काम पर गया था और गेंदन लाल देर सायं घर में खाना बना रहा था। इसी दौरान वह अचानक लड़खड़ाकर गिर पड़ा। सूचना मिलने पर पास ही रहने वाली रिश्तेदार सुशीला देवी ने इसकी जानकारी करन को दी।
जानकारी मिलते ही करन घर आ गया और पिता गेंदन लाल को उपचार के लिए तत्काल चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने चिकित्सालय पहुंचकर परिजनों से आवश्यक जानकारी लेने के बाद शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक गेंदन लाल की एक पुत्री गांव में रहती है फास्ट न्यूज़ इंडिया रुद्रपुर रिपोर्टिंग इंचार्ज अंकित रस्तोगी 151173866
