EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

बनारस के 7 गांवों का मिट जाएगा नामोनिशान, 20 विमान एक साथ खड़े हो सकेंगे, बनेगा सिडनी जैसा एयरपोर्ट
  • 151000001 - PRABHAKAR DWIVEDI 0 0
    24 Jun 2024 19:51 PM



वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस की तस्‍वीर बीते दस सालों में काफी कुछ बदली है। शहरी विकास के लिए तमाम परियोजनाएं चल रही हैं। अब एयरपोर्ट के विस्‍तार को केंद्र की मंजूरी मिलने से यहां के लाल बहादुर शास्‍त्री एयरपोर्ट को सिडनी एयरपोर्ट की तरह विकसित किया जाएगा। 2870 करोड़ की लागत से एयरपोर्ट का एरिया और सुविधाएं बढ़ने के साथ ही एयरपोर्ट रनवे का विस्‍तार किया जाएगा। इससे यहां यहां अमेरिकी राष्‍ट्रपति के खास विमान अमेरिकी एयर फोर्स-वन के साथ बोइंग 777 जैसे बड़े विमान भी आराम से लैंड कर सकेंगे।नए एयरपोर्ट भवन की छत स्‍टील और फर्श ग्रेनाइट की होगी। ग्‍लास यानी कांच से एयरपोर्ट परिसर में प्राकृतिक रोशनी बिखरेगी। पोर्टिको में वेद मंत्र लिखे दिखेंगे तो पूरे भवन में काशी की ऐतिहासिकता और पौराणिकता दिखेगी। इंटिग्रेटेड टर्मिनल में गंगा घाट, मंदिर और सारनाथ के प्रतीक दिखेंगे। कुल मिलाकर नया लुक विकसित देशों के एयरपोर्ट की तरह हाईटेक होने के साथ भारतीय संस्‍कृति का संदेश देगा।

2025 तक काम पूरा करने काल लक्ष्‍य

वाराणसी एयरपोर्ट के विस्‍तार की योजना पीएम नरेंद्र मोदी के पहली बार बनारस का सांसद चुने जाने के बाद 2015 में बनी थी। हालांकि इस पर काम अब शुरू होने जा रहा है। केंद्रीय मंत्रिमंडल की बुधवार को हुई बैठक में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के वाराणसी एयरपोर्ट विस्‍तार प्रस्‍ताव को मंजूरी दी गई। इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने एयरपोर्ट विस्‍तार के लिए करीब 300 एकड़ जमीन के अधिग्रहण को मंजूरी दी थी। एएआई के प्‍लान में नया टर्मिनल भवन बनाने के साथ ही रनवे को 4075X45 मीटर तक विस्‍तारित किया जाना है। एक साथ 20 विमानों को पार्क करने के लिए नए एप्रेन का भी निर्माण होगा। प्‍लान में समानांतर अंडरग्राउंड टैक्‍सी ट्रैक का निर्माण भी शामिल है। इस प्रॉजेक्‍ट को 2025 तक पूरा करने का लक्ष्‍य है।

एक करोड़ यात्री प्रबंधन क्षमता होगी

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि वाराणसी एयरपोर्ट पर विगत वर्ष में लगभग 40 लाख यात्री आए। एयरपोर्ट की मौजूदा यात्री प्रबंधन क्षमता 3.9 एमपीपीए को बढ़ाकर 9.9 एमपीपीए किए जाने से प्रति वर्ष एक करोड़ यात्री क्षमता हो जाएगी। इसी तरह 75 हजार वर्ग मीटर में बनने वाले नई टर्मिनल बिल्डिंग को 6 एमपीपीए की क्षमता और 5000 पीक ऑवर (पीएचपी) यात्रियों के लिए डिजाइन किया गया है।

टनल से गुजरेगा हाईवे

वाराणसी एयरपोर्ट के रनवे का विस्‍तार होने से वाराणसी-सुल्‍तानपुर (एनएच-56) हाईवे तीन किलोमीटर लंबी टनल से गुजरेगा। यानी ऊपरी सतह पर विमान उतरेंगे और नीचे से वाहनों की आवाजाही होगी। टनल बनाने को आईआईटी विशेषज्ञों के साथ भारतीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) से पहले ही मंजूरी मिल चुकी है। विशेषज्ञों के मुताबिक, टनल इस तरह बनाया जाना प्रस्‍तावित है कि भारी विस्‍फोटक से भी इसे क्षति नहीं पहुंचेगी।

इन गांवों का मिट जाएगा नामोनिशान

एयरपोर्ट विस्‍तारीकरण योजना के लिए 300 एकड़ जमीन लिए जाने से एयरपोर्ट के आसपास के सगुनहा, घमहापुर, कर्मी, बैकंठपुर, मंगारी, पुरारघुनाथपुर और बसनी गांव का नामोनिशान मिटने के साथ बड़ी आबादी विस्‍थापित होगी। प्रशासन इन गांवों के 857 किसानों की जमीन की रजिस्‍ट्री कराने में जुटा है। रिपोर्ट-प्रभाकर द्विवेदी 151000001



Subscriber

187466

No. of Visitors

FastMail

बस्ती - पीएम ने मन की बात में योग, आपात काल और श्रावण मास पर की चर्चा     वाराणसी - झूम के बरसे बादल, लबालब हुए कई क्षेत्र; मानसून आने से किसानों को राहत     हरदोई - यूपी के किसान 31 जुलाई से पहले करवा लें फसल बीमा, नहीं तो पछताना पड़ेगा     अयोध्या - एक महीने में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे रामजन्मभूमि परिसर के सभी मंदिर     नई दिल्ली - ऑफिस में REEL देखने वाले हो जाएं सावधान, रखी जा रही है कड़ी नजर जा सकती है नौकरी     बंगाल - लॉ कॉलेज गैंगरेप केस में उठे सवाल, महिला आयोग की टीम ने लगाए कई आरोप     भुवनेश्वर - पुरी रथ यात्रा भगदड़ मामले SP-DM का ट्रांसफर और पुलिस अधिकारी निलंबित