आगरा। पत्नी के साथ मारपीट करने व पडोसी महिला से झगड़ा करने के दो आरोपियो पर पुलिस ने की कार्यवाही। थाना पिढोरा के गांव राटौटी निवासी महिला अंजू देवी ने मंगलवार को पति सौरभ भदौरिया के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए। थाने में शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर शांति भंग की कार्यवाही कर पाबंद कर दिया है। वहीं बसई अरेला पुलिस ने पड़ोसी महिला के साथ झगड़ा करने के आरोपित चीपा उर्फ सुभाष निवासी बसई अरेला के खिलाफ मंगलवार को शांति भंग की कार्यवाही की है।