फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र में गुरूवार को सुहागिनों ने वट सावित्री की पूजा धूम धाम से मनाई चौबेपुर के प्राचीन शुक्लहिया मंदिर के साथ छीतमपुर स्थित नेपाली धाम भगवती,चंद्रावती,कैथी,राजवाड़ी, धौरहरा,अजाव,डुबकियां सहित अन्य जगहों में बरगद पेड़ के नीचे सुहागिनों ने वट सावित्री की पूजा कर अपने पति की दीर्घायु के लिए मंगल कामना की चौबेपुर के प्राचीन सुक्लहिया मंदिर परिसर स्थित वट वृक्ष के नीचे पूजा का विशेष आयोजन किया गया जिसमे महिलाओं ने वट सावित्री पूजा की महिलाओं ने बरगद पेड़ के चारों ओर मौली (पीला) धागा बांधते हुए परिक्रमा लगाई किसी ने 51तो किसी ने 101 चक्कर लगाए पूजामें शामिल महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर लगाया सुहागिनों ने बरगद के पेड़ के नीचे वट वृक्ष की महिमा और सावित्री सत्यवान की कथा।लईक आफताब रिपोर्टिंग इंचार्ज चौबेपुर फास्ट न्यूज़ इंडिया 151166686