फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी फर्रुखाबाद। जनपद में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। शनिवार रात नवाबगंज थाना क्षेत्र में अवैध खनन रोकने गए सिपाही को ट्रैक्टर से कुचल कर मार डाला। इस घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस ने एक्शन लेते हुए खनन करने वाले ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया हालांकि आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया। ये घटना नवाबगंज थाना क्षेत्र का है। पुलिस को शनिवार देर रात जानकारी मिली कि नगला चंदन के पास अवैध खनन का काम हो रहा है। इस पर उप निरीक्षक संतोष कुमार, सिपाही चमन, रोहित कुमार के अलावा पीआरडी जवान और ड्राइवर शैलेंद्र की टीम खनन रोकने के लिए पहुंची। गांव से कुछ दूरी पर पुलिस की टीम ने खनन करने वाले ट्रैक्टर को रोक लिया। ड्राइवर से पूछताछ हो रही थी। इस बीच सिपाही रोहित ट्रैक्टर पर चढ़ गया। बाकि पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते कि इस बीच ड्राइवर ने ट्रैक्टर को आगे बढ़ा दिया। झटके के कारण रोहित नीचे गिर गया जिस पर ड्राइवर ने ट्रैक्टर से कुचल दिया। रोहित के गंभीर रूप से घायल होने पर ड्राइवर ट्रैक्टर को छोड़कर भाग गया। उधर, पुलिस आनन-फानन में रोहित को लेकर लोहिया अस्पताल लेकर पहुंची। लोहिया अस्पताल में स्थिति गंभीर होने के कारण सिपाही को सिटी अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया जहां रविवार सुबह छह बजे उसने दम तोड़ दिया। मृतक सिपाही जनपद बिजनौर का रहने वाला था। मृतक सिपाही का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।घटना की जानकारी पाकर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय कुमार पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रात में थाने पर खनन की सूचना आई थी इस पर पुलिस टीम खनन रोकने के लिए गई थी खनन के ट्रैक्टर को रोक लिया गया था, ट्रैक्टर से कुचलने से से सिपाही की मौत हुई है।
