EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

बड़ी संख्या में महिलाओ और वरिष्ठों ने लिया नाडी वैद्य शिविर का लाभ, खबर लिखे जाने तक 45 यूनिट रक्तदान
  • 151172231 - PAYAL BAGHEL 0 0
    09 Jun 2024 20:15 PM



अलीराजपुर।
माहेश्वरी समाज की उत्पत्ति दिवस महेश नवमी के पावन अवसर पर जिला माहेश्वरी युवा संगठन अलीराजपुर द्वारा आज रविवार को रक्तदान और रक्त परीक्षण के साथ निशुल्क नाडी वैद्य शिविर का आयोजन किया गया था, इसमें युवाओं के साथ महिलाओ और वरिष्ठ समाजजनों सहित अन्य समाज के गणमान्य रहवासियों ने भी लाभ लिया।
बधाई सयोजक पिंकेश नवाल ने बताया कि कार्यक्रम में अतिथि के रूप में समाज के जिलाध्यक्ष श्यामसुंदर जी सोमानी, भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष मकू जी परवाल, कार्यक्रम संयोजक संतोष जी थेपड़िया, सहसयोजक महेश जी कोठारी, टीम रक्तदूत से डॉ प्रमेय रेवड़िया, ब्लड बैंक प्रभारी डा प्रीति बघेल, छिंदवाड़ा से आए प्रसिद्ध नाडी वैद्य रामकिशोर चौधरी मंचासीन रहे। कार्यक्रम का संचालन यूवा संगठन के प्रदेश प्रचार मंत्री गोविंदा गुप्ता ने किया वही आभार प्रदर्शन जिलाध्यक्ष आदित्य कोठारी ने किया।
शिविर में पूर्व में वन मेंले में छिंदवाड़ा से आए प्रसिद्ध नाडी वैद्य रामकिशोर चौधरी द्वारा समाजजनों सहित नगर के अन्य सभी समाजों के रहवासियों को निशुल्क नाडी परीक्षण कर आयुर्वेदिक दवाइयां उपलब्ध कराई।
साथ ही यूवा संगठन ने नवाचार करते हुए समाज जनों के रक्तदान के साथ साथ रक्त परीक्षण भी किया, जिसमे उन्हें ब्लड ग्रुप और हिमोग्लोबिन जांच कर कार्ड भी प्रदान किया जाएगा । ओर उनसे भविष्य में आपातकालीन स्थिति में रक्त की आवश्यकता होने पर रक्तदान की सहमति होने से सहमति पत्र भी भरवाए गए।
कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ रितेश काबरा, गोपाल नवाल, जगदीश गुप्ता, सुरेश कोठारी, श्रीनिवास गुप्ता, सहित यूवा संगठन के निर्मल सोमानी, अंकित परवाल, अर्पित बेड़ियां, गोविंदा अगाल, दीपांशु थेपड़िया, अनिकेत थेपड़िया दीप सोमानी, प्रणव सोमानी, सुमित कोठारी, गर्वित थेपड़िया, केशव बेड़ियां, श्रीकांत बाहेती जयेश सोमानी सहित रक्तदूत कादुसिंह डुडवे, तुषार तवर आदि उपस्थित थे।

जिला अलीराजपुर से जिला ब्यूरो चीफ पायल बघेल की रिपोर्ट



Subscriber

187941

No. of Visitors

FastMail