EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

ITI चम्बा में ही 33वीं राज्य स्तरीय सांस्कृतिक एवं एथलेटिक्स प्रतियोगिता
  • 151049876 - RATTAN CHAND 0 0
    07 May 2024 22:01 PM



हिमाचल चंबा। इस बार की ITI's की 33वीं राज्य स्तरीय सांस्कृतिक एवं एथलेटिक्स प्रतियोगिता (पुरुष वर्ग) 2024 दिनांक 01.05.2024 से 04.05.2024 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चम्बा, जिला- चम्बा हि.प्र. में सम्पन्न हुये। जिसमें जिला हमीरपुर के ITI'S के 42 पुरूष प्रतिभागियों ने इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया। विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं जैसे Solo Song, Group Song, Skit, Folk Dance व 100 मीटर, 300 मीटर, 1500 मीटर, Shotput, discus throw इत्यादि एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी। हमीरपुर जिला की तरफ से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भोरंज के पूरे 10 प्रतिभागियों ने भाग लिया और पूरे राज्य भर में Skit मे प्रथम स्थान हासिल किया। इस Skit वाले प्रतिभागियों ने पूरे राज्य भर में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भोरंज का नाम खूब चमकाया। इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य श्री राजेश कुमार व संस्थान के समस्त staff श्रीमती अर्चना समुह अनुदेशिका, श्री संजीव कुमार धीमान अनुदेशक, श्रीमती सीमा लखनपाल अनुदेशिका, श्रीमती सरोज कुमारी अनुदेशिका, श्री राज कुमार अनुदेशक, श्री संजय कुमार अनुदेशक, श्री विशाल शर्मा अनुदेशक, श्री संजीव कुमार ट्रेनर, श्री अरूण कुमार ट्रेनर ने इन प्रतिभागियों व Team Assistant श्री मानेश्वर सिंह को बहुत- बहुत बधाई व शुभकामनाएं दी। रत्न चंद स्टेट ब्यूरो चीफ हिमाचल फास्ट न्यूज इंडिया 151049876

 



Subscriber

187948

No. of Visitors

FastMail