यूपी वाराणसी । वाराणसी के रमना क्षेत्र स्थित स्वामी वीतरागानंद कुटिया में श्री श्री 1008 स्वामी वितरागानंद सरस्वती जी महाराज एवं श्री श्री 1008 स्वामी परमानंद सरस्वती जी महाराज जी के पावन पुण्यतिथि पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके तहत प्रथम दिवस दिनांक 16 अप्रैल को प्रातः काल 8:00 बजे से रुद्राभिषेक एवं प्रातः काल 9:00 बजे से अखंड रामचरितमानस का पाठ किया गया जो पूर्ण रात्रि तक चला तत्पश्चात दूसरे दिन दिनांक 17 अप्रैल को प्रातः 10:00 बजे रामचरितमानस पाठ की पूर्णाहुति एवं हवन का आयोजन किया गया इसके पश्चात दोपहर 1:00 बजे से प्रसाद वितरण (विशाल भंडारे ) का आयोजन किया गया जिसमें वाराणसी सहित देश के विभिन्न राज्यों से सैकड़ो की संख्या में आए श्रद्धालुओं ने बाबा के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित कर प्रसाद ग्रहण किया । संपूर्ण कार्यक्रम में स्वामी रमेशानंद सरस्वती, स्वामी कृष्णानंद सरस्वती, स्वामी धर्मानंद सरस्वती, स्वामी धत्रजया नंद सरस्वती, स्वामी रविंद्रा नंद एवं स्वामी वीतरागानंद सरस्वती महाराज समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे । रविन्द्र गुप्ता एस०आई० यूपी ईस्ट चैनल फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया वाराणसी 151009219
