यूपी प्रतापगढ़। चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन मंगलवार को मां बेल्हा धाम में माता शैलपुत्री रूप के दर्शन को दर्शनार्थी लालियत दिखे। हजारों की भीड़ ने लाइन में लगकर माता का दर्शन और पूजन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। घरों में भी घंटा घड़ियाल का साथ ही कलश स्थापना के साथ ही नौ दिन के नवरात्र की पूजा प्रारंभ हुई। लोगों ने व्रत रखा। मां बेल्हा देवी के अलावा जिले के अन्य देवी मंदिरों चंद्रिका, मां बाराही, ज्वाला देवी समेत कई स्थानों पर दर्शन को भारी भीड़ देखी गई। मंगलवार को सारा शहर भक्तिमय हो गया। घरों में कलश की स्थापना के साथ ही पूजन और वंदन का कार्यक्रम जारी रहा। श्रद्धालु तड़के मां बेल्हा देवी धाम मंदिर पहुंच गए और लाइन में लगकर दर्शन के लिए अपनी बारी का इंतजार करते रहे। आरती के बाद प्रसाद वितरण का कार्यक्रम हुआ। लाइन में खड़े भक्त मां के शैलपुत्री स्वरूप का दर्शन करने को उतावले थे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंदिर प्रशासन द्वारा बैरिकेटिंग कराई गई थी। लोगों को धूप में परेशानी न हो इसके लिए पंडाल लगाए हैं। जगह जगह पुलिस लगाई गई थी। विशाल रावत डिस्ट्रिक इंचार्ज प्रतापगढ़ 151019049
