नई दिल्‍ली Kia ने दिखाई नई कॉम्‍पैक्‍ट Electric SUV EV3 की झलक, 23 May को होगी पेश नई दिल्ली तीसरे चरण का मतदान जारी, बंगाल में भिड़े बीजेपी प्रत्याशी और टीएमसी समर्थक, बिहार में दो लोगों की मौत नई दिल्ली पीएम मोदी ने डाला वोट, बुजुर्ग महिला ने बांधी राखी, सुबह नौ बजे तक 9.87% वोटिंग अहमदाबाद पीएम मोदी से मुलाकात करने के बाद गदगद हुए बच्चे; बुजर्ग महिला ने बांधी राखी नई दिल्ली आशावादी रुख के साथ सीमित दायरे में हो रहा है बाजार में कारोबार, सेंसेक्स 123 और निफ्टी 56 अंक चढ़े नई दिल्ली बेहद निराशाजनक है बड़े मियां छोटे मियां का बिजनेस, करोड़ों की फिल्म लाखों में सिमटी नई दिल्ली सीहोर में शिवराज तो शिवपुरी में सिंधिया ने किया मतदान, सुबह नौ बजे तक 14.43% वोटिंग वाशिंगटन आखिरी वक्त पर सुनीता विलियम्स की टली अतंरिक्ष यात्रा न्‍यूयॉर्क New York Times और Reuters को गाजा युद्ध कवरेज के लिए मिला पुलित्‍जर अवार्ड न्यूयॉर्क बोइंग 787 ड्रीमलाइनर के निरीक्षण में हुई बड़ी लापरवाही, रिकॉर्ड में हेराफेरी की संभावना की जांच करेगा अमेरिका नई दिल्ली Emirates का A350 विमान जल्द शुरू करेगा हवाई सफर, एयरलाइन ने दी नेटवर्क में शामिल होने वाले डेस्टिनेशन की जानकारी
EPaper SignIn
नई दिल्‍ली - Kia ने दिखाई नई कॉम्‍पैक्‍ट Electric SUV EV3 की झलक, 23 May को होगी पेश     नई दिल्ली - तीसरे चरण का मतदान जारी, बंगाल में भिड़े बीजेपी प्रत्याशी और टीएमसी समर्थक, बिहार में दो लोगों की मौत     नई दिल्ली - पीएम मोदी ने डाला वोट, बुजुर्ग महिला ने बांधी राखी, सुबह नौ बजे तक 9.87% वोटिंग     अहमदाबाद - पीएम मोदी से मुलाकात करने के बाद गदगद हुए बच्चे; बुजर्ग महिला ने बांधी राखी     नई दिल्ली - आशावादी रुख के साथ सीमित दायरे में हो रहा है बाजार में कारोबार, सेंसेक्स 123 और निफ्टी 56 अंक चढ़े     नई दिल्ली - बेहद निराशाजनक है बड़े मियां छोटे मियां का बिजनेस, करोड़ों की फिल्म लाखों में सिमटी     नई दिल्ली - सीहोर में शिवराज तो शिवपुरी में सिंधिया ने किया मतदान, सुबह नौ बजे तक 14.43% वोटिंग     वाशिंगटन - आखिरी वक्त पर सुनीता विलियम्स की टली अतंरिक्ष यात्रा     न्‍यूयॉर्क - New York Times और Reuters को गाजा युद्ध कवरेज के लिए मिला पुलित्‍जर अवार्ड     न्यूयॉर्क - बोइंग 787 ड्रीमलाइनर के निरीक्षण में हुई बड़ी लापरवाही, रिकॉर्ड में हेराफेरी की संभावना की जांच करेगा अमेरिका     नई दिल्ली - Emirates का A350 विमान जल्द शुरू करेगा हवाई सफर, एयरलाइन ने दी नेटवर्क में शामिल होने वाले डेस्टिनेशन की जानकारी    

कहानी वीर योद्धा डूंगर सिंह भाटी की पढ़कर रोंगटे कॉप जाएँगी
  • 151168597 - RAJESH SHIVHARE 0



राजपुताना वीरो की भूमि है। यहाँ ऐसा कोई गांव नही जिस पर राजपूती खून न बहा हो, जहाँ किसी जुंझार का देवालय न हो, जहा कोई युद्ध न हुआ हो। भारत में मुस्लिम आक्रमणकर्ताओ कोे रोकने के लिए लाखो राजपूत योद्धाओ ने अपना खून बहाया बहुत सी वीर गाथाये इतिहास के पन्नों में दब गयी। इसी सन्दर्भ में एक सच्ची घटना उस वक्त जैसलमेर और बहावलपुर (वर्तमान पाकिस्तान में) दो पड़ोसी राज्य थे। बहावलपुर के नवाब की सेना आये दिन जैसलमेर राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रो में डकैती, लूट करती थी परन्तु कभी भी जैसलमेर के भाटी वंश के शासको से टकराने की हिम्मत नही करती थी।

उन्ही दिनों एक बार जेठ की दोपहरी में दो राजपूत वीर डूंगर सिंह उर्फ़ पन्न राज जो की जैसलमेर महारावल के छोटे भाई के पुत्र थे और उनके भतीजे चाहड़ सिंह जिसकी शादी कुछ दिन पूर्व ही हुयी थी, दोनों वीर जैसलमेर बहावलपुर की सीमा से कुछ दुरी पर तालाब में स्नान कर रहे थे। तभी अचानक बहुत जोर से शोर सुनाई दिया और कन्याओ के चिल्लाने की आवाजे आई। उन्होंने देखा की दूर बहावलपुर के नवाब की सेना की एक टुकड़ी जैसलमेर रियासत के ही ब्राह्मणों के गाँव “काठाडी” से लूटपाट कर अपने ऊँटो पर लूटा हुआ सामान और साथ में गाय, ब्राह्मणों की औरतो को अपहरण कर जबरदस्ती ले जा रही है।

तभी डूंगर सिंह उर्फ़ पनराजजी ने भतीजे चाहड़ सिंह को कहा की तुम जैसलमेर जाओ और वहा महारावल से सेना ले आओ तब तक में इन्हें यहाँ रोकता हूँ। लेकिन चाहड़ समझ गए थे की काका जी कुछ दिन पूर्व विवाह होने के कारण उन्हें भेज रहे हैँ। काफी समझाने पर भी चाहड़ नही माने और अंत में दोनों वीर क्षत्रिय धर्म के अनुरूप धर्म निभाने गौ ब्राह्मण को बचाने हेतु मुस्लिम सेना की ओर अपने घोड़ो पर तलवार लिए दौड़ पड़े।

डूंगर सिंह को एक बड़े सिद्ध पुरुष ने सुरक्षित रेगिस्तान पार कराने और अच्छे सत्कार के बदले में एक चमत्कारिक हार दिया था जिसे वो हर समय गले में पहनते थे। दोनों वीर मुस्लिम टुकडी पर टूट पड़े और देखते ही देखते बहावलपुर सेना की टुकड़ी के लाशो के ढेर गिरने लगे। कुछ समय बाद वीर चाहड़ सिंह (भतीजे) भी वीर गति को प्राप्त हो गए जिसे देख क्रोधित डूंगर सिंह ने दुगुने वेश में युद्ध लड़ना शुरू कर दिया। तभी अचानक एक मुस्लिम सैनिक ने पीछे से वार किया और इसी वार के साथ उनका शीश उनके धड़ से अलग हो गया। किवदंती के अनुसार, शीश गिरते वक़्त अपने वफादार घोड़े से बोला-“बाजू मेरा और आँखें तेरी” घोड़े ने अपनी स्वामी भक्ति दिखाई व धड़, शीश कटने के बाद भी लड़ता रहा जिससे मुस्लिम सैनिक भयभीत होकर भाग खड़े हुए और डूंगर जी का धड़ घोड़े पर पाकिस्तान के बहावलपुर के पास पहुंच गया। तब लोग बहावलपुर नवाब के पास पहुंचे और कहा की एक बिना मुंड आदमी बहावलपुर की तरफ उनकी टुकडी को खत्म कर गांव के गांव तबाह कर जैसलमेर से आ रहा है।

वो सिद्ध पुरुष भी उसी वक़्त वही थे जिन्होंने डूंगर सिंह को वो हार दिया था। वह समझ गए थे कि वह कोई और नहीं डूंगर सिंह ही हैं। उन्होंने सात 7 कन्या नील ले कर पोल (दरवाजे के ऊपर) पर खडी कर दी और जैसे ही डूंगर सिंह नीचे से निकले उन कन्याओं के नील डालते ही धड़ शांत हो गया।

ना मृत्यू का भय वीरो ना जीवन से प्रित…शिश कटे पर धड़ लडे यही राजपूती रित..

बहावलपुर, जो की पाकिस्तान में है जहाँ डूंगर सिंह भाटी जी का धड़ गिरा, वहाँ इस योद्धा को मुण्डापीर कहा जाता है। इस राजपूत वीर की समाधी/मजार पर उनकी याद में हर साल मेला लगता है और मुसलमानो द्वारा चादर चढ़ाई जाती है। वहीँ दूसरी ओर भारत के जैसलमेर का मोकला गाँव है, जहाँ उनका सिर कट कर गिरा उसे डूंगरपीर कहा जाता है। वहाँ एक मंदिर बनाया हुआ है और हर रोज पूजा अर्चना की जाती है। डूंगर पीर की मान्यता दूर दूर तक है और दूर दराज से लोग मन्नत मांगने आते हैँ। रिपोर्ट- राजेश शिवहरे 151168597


Subscriber

173836

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्‍ली - Kia ने दिखाई नई कॉम्‍पैक्‍ट Electric SUV EV3 की झलक, 23 May को होगी पेश     नई दिल्ली - तीसरे चरण का मतदान जारी, बंगाल में भिड़े बीजेपी प्रत्याशी और टीएमसी समर्थक, बिहार में दो लोगों की मौत     नई दिल्ली - पीएम मोदी ने डाला वोट, बुजुर्ग महिला ने बांधी राखी, सुबह नौ बजे तक 9.87% वोटिंग     अहमदाबाद - पीएम मोदी से मुलाकात करने के बाद गदगद हुए बच्चे; बुजर्ग महिला ने बांधी राखी     नई दिल्ली - आशावादी रुख के साथ सीमित दायरे में हो रहा है बाजार में कारोबार, सेंसेक्स 123 और निफ्टी 56 अंक चढ़े     नई दिल्ली - बेहद निराशाजनक है बड़े मियां छोटे मियां का बिजनेस, करोड़ों की फिल्म लाखों में सिमटी     नई दिल्ली - सीहोर में शिवराज तो शिवपुरी में सिंधिया ने किया मतदान, सुबह नौ बजे तक 14.43% वोटिंग     वाशिंगटन - आखिरी वक्त पर सुनीता विलियम्स की टली अतंरिक्ष यात्रा     न्‍यूयॉर्क - New York Times और Reuters को गाजा युद्ध कवरेज के लिए मिला पुलित्‍जर अवार्ड     न्यूयॉर्क - बोइंग 787 ड्रीमलाइनर के निरीक्षण में हुई बड़ी लापरवाही, रिकॉर्ड में हेराफेरी की संभावना की जांच करेगा अमेरिका     नई दिल्ली - Emirates का A350 विमान जल्द शुरू करेगा हवाई सफर, एयरलाइन ने दी नेटवर्क में शामिल होने वाले डेस्टिनेशन की जानकारी