यूपी प्रयागराज। घूरपुर संगम नगरी प्रयागराज में डीएम कार्डियोलोजी हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ अभिषेक झा के प्रथम आगमन पर अस्पताल के डॉयरेक्टर डॉक्टर एम आई खान समेत हॉस्पिटल के समस्त स्टाफ और कुछ लोगों ने मिलकर माला पहनाकर स्वागत किया। आपको बता दें कि 3 साल पहले करमा हॉस्पिटल में ओपीडी किया करते थे दादूपुर के आसपास के ज्यादातर गांव के लोग आया करते थे डॉ अभिषेक झा ने अपने अच्छे व्यवहार और अपनी अच्छी प्रैक्टिस के खातिर ज्यादातर लोग उनके दीवाने जैसे हो गए फिर वह DM कार्डियोलोजी हृदय रोग विशेषज्ञ की डिग्री लेने के लिए अहमदाबाद चले गए। वहां से आने के बाद फिर उन्होंने प्रयागराज यमुना पार स्थित करमा हेल्थ सेंटर दादूपुर पहुंचे। जहां लोगों के अंदर एक खुशी की लहर जाग उठी। इस बीच कई सम्मानित लोग उपस्थित रहे। करमा हेल्थ सेंटर रीवा रोड दादूपुर, प्रयागराज में डाक्टर ए. के. झा (डी एम कार्डियोलॉजी )हृदय विशेषज्ञ का भव्य स्वागत हुआ। जिसमे मुख्य रूप से हॉस्पिटल और करमा नर्सिंग कालेज के निदेशक डाक्टर एम. आई.खान और प्रशासक श्री एहतेशाम खान (एडवोकेट हाईकोर्ट) ने उनका अभिनंदन किया।
डाक्टर ए. के. झा ने सरदार बल्लभ भाई पटेल मेडिकल यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद से डी. एम. कार्डियोलॉजी की महारत हासिल की, 2019 से पहले एस.आर.एन.
प्रयागराज में एम. डी. मेडिसिन के पद पर कार्यरत थे। इनके स्वागत में मौजूद रहे डाक्टर अभिषेक दिवेदी (एम. डी. मेडिसिन), शमसाद अहमद (वाइस प्रेसीडेंट यू. पी. समाजवादी पार्टी), इंतेजार हुसैन(अम्बर मोटर्स), एकलाख हैदर पत्रकार,इमरान सिद्दीकी, फैजल सिद्दीकी, मो.रशीद सिद्दीकी, सुग्रीव यादव एवं करमा नर्सिंग कालेज के शिक्षक एवं बीएससी नर्सिंग के छात्र एवं छात्राएं। मनोज सिंह स्टेट ब्यूरो चीफ यूपी सेन्ट्रल
