एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
जल प्रलय-केरल में जन धन की भारी तवाही
- 151000001 - PRABHAKAR DWIVEDI
0
0
22 Aug 2018 21:02 PM
केरल में बाढ़ से हुई व्यापक तबाही की तस्वीर सामने आने के बाद से हर कोई हैरान है। केरल के चौदह में से तेरह जिले जलमग्न होने के बाद यहां पर जो नुकसान का जायजा लिया गया है उसके मुताबिक यहां 20 हजार करोड़ का नुकसान हुआ है। आपको बता दें कि केरल के नौ जिले समुद्री तट से मिलते हैं। इस बाढ़ में सबसे ज्यादा तबाही इडुकी जिले में हुई है। यहां खेत खलिहान से लेकर घर तक पानी में डूब चुके हैं। इसके अलावा मल्लापुरम, कोट्टयम और एर्नाकुलम में भी काफी तबाही हुई है। हालांकि अब समय के साथ स्थिति में कुछ सुधार होना शुरू हो गया है। आपको यहां पर ये भी बता दें कि केरल में करीब 75 ताल्लुका, 152 कम्यूनिटी डेवलेपमेंट ब्लॉक और 941 ग्राम पंचायतें हैं। इनमें से कई बाढ़ की त्रासदी झेलने को मजबूर हैं। केंद्र ने इसको गंभीर प्राकृतिक आपदा घोषित किया है।
राज्य की मांग और केंद्र की मदद
हाल ही में केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने समीक्षा बैठक कर केंद्र से राज्य को दोबारा पटरी पर लाने के लिए 2600 करोड़ रुपये के पैकेज की मांग की है। हालांकि केंद्र ने कल ही केरल के लिए 600 करोड़ रुपये जारी किए हैं। इसको मिलाकर अब तक केंद्र की तरफ से 680 करोड़ रुपये की अंतरिम सहायता की घोषणा की जा चुकी है। वहीं दूसरी तरफ यूएई द्वारा केरल को मदद के नाम पर दिए जाने वाले 700 करोड़ रुपये (दस करोड़ डॉलर) को फिलहाल भारत ने ठुकरा दिया है। राज्य सरकार ने फैसला किया है कि वह केंद्र से ऋण की सीमा बढ़ाने के लिए कहेगा ताकिवह राज्य के पुनर्निर्माण कार्यों के लिए खुले बाजार से कर्ज हासिल कर सके। वर्तमान व्यवस्था में केरल अपने सकल राज्य घरेलू उत्पाद का तीन फीसद कर्ज के रूप में ले सकता है