यूपी गाजीपुर। जहां मरदह ब्लॉक क्षेत्र में स्थित कस्तूरबा विद्यालय मरदह के प्रांगण में आज दिन शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी राजीव यादव ने विद्यालय में उपस्थित समस्त बच्चियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाएं के बारे में बताया और पढ़ाई करने के लिए कापी किताब पेंसिल सहित अन्य समान को देते हुए बच्चों से कहा कि आप सभी लोग अपने पढ़ाई में ध्यान लगा कर पढ़ें। और पढ़ाई के दौरान किसी भी समान की जरूरत पड़े तो अपने विद्यालय के वार्डेन सहित अध्यापिकाओ को जरूर अवगत कराए । इस मौके पर वार्डेन प्रेमा सिंह ने बताया कि हम अपने विद्यालय के समस्त बच्चियों को सही समय पर कापी किताब व कलम देकर सहयोग के साथ सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं को देते है और बच्चियों का पूरी तरह से ध्यान रखते है। ताकी दिन प्रतिदिन इन सभी लोगों का मनोबल ऊंचा रहे। देखे गाजीपुर से डिस्ट्रिक इंचार्ज सुजीत कुमार सिंह की रिपोट 151164525
बाईट - राजीव कुमार यादव खंड शिक्षा अधिकारी मरदह गाज़ीपुर ।
20231201212927004116667.mp4
20231201213007975315254.mp4
20231201213104889813805.mp4
