यूपी गाजीपुर। मरदह ब्लॉक क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने आज दिन शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के प्रांगण में प्रेरणा पोर्टल पर ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में व पुरानी पेंशन पदोन्नति, अर्ध अवकाश, शिक्षामित्र, अनुदेशक का सम्मानजनक मानदेय सहित शिक्षकों के अन्य महत्वपूर्ण मांगों के समर्थन में विशाल धरना प्रदर्शन किया। इसी धरना प्रदर्शन के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी राजीव यादव को मुख्यमंत्री को दिए जाने वाले पत्रक भी सौंपा गया। इस दौरान पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ मरदह के ब्लॉक अध्यक्ष वेद प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि अगर हम सभी लोगों की मांगों को सरकार नहीं मानेंगी तो आगे बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर राजीव कुमार सिंह, शिवशंकर मौर्या, आनंद प्रकाश यादव (अध्यक्ष), राजेश कुमार एवं ब्लॉक क्षेत्र के समस्त अध्यापक एवं अध्यापिका लोग मौजूद रहे। देखे गाजीपुर से डिस्ट्रिक इंचार्ज सुजीत कुमार सिंह की रिपोट 151164525
बाईट - वेदप्रकाश पांडेय ( ब्लॉक अध्यक्ष ) पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ मरदह गाज़ीपुर ।
बाईट - जगदीश नारायण चत्रुवेदी ( प्रधानाध्यापक ) यू.पी.एस. अबिसहन मरदह गाज़ीपुर ।
बाईट - राजीव कुमार यादव ( खंड शिक्षा अधिकारी ) मरदह गाज़ीपुर ।
20231201195404013306206.mp4
20231201195437211168746.mp4
20231201195524696463126.mp4
20231201195554332154520.mp4
