एमपी उज्जैन। जिला के बड़नगर नगर में साप्रदायिक तौर पर संवेदनशील / अति संवेदनशील इलाकों का दौरा देखते हुए रैपिड एक्शन फोर्स के कमांडो को आगमन हुआ नगर के कई गणमान्य लोग और पुलिस अधिकारी एसडीओपी महेंद्र सिंह परमार थाना प्रभारी मनीष दुबे नगर पालिका अध्यक्ष अभय टोंगिया और नगर के कई पत्रकार से परिचय कर देकर अपने अभियान के दौरान बड़नगर में फ्लैग मार्च निकल गया और इलाके की जानकारी तथा सामाजिक कार्यकर्ता गणमान्य व्यकितियों से मलाकात की इसी क्रम में आज प्लाटन दवारा थाना क्षेत्र बड़नगर में रैपिड एक्शन फोर्स का परिचय अभ्यास किया गया इस प्लाटून का कार्यभार (नेतृत्व) विनय कुमार पाण्डेय (सहायक कमान्डेंट) तथा इनके अतरिक्त साथ में निरीक्षक / जी०डी० ध्रुव कुमार सिंह और अधीनस्थ अधिकारी एवं जवान रहें । यह प्लाटन आने वाले दिनों में सभी थाना क्षेत्रों के साप्रदायिक तौर पर संवेदनशील /अति संवेदनशील इलाको सांप्रदायिक दंगा फैलाने वाले असमाजिक तत्वों तथा इलाकों की जानकारी ग्रहण करेगी ताकि भविष्य में यदि दंगा जैसी स्थति उत्पन्न होती है तो तुरत कार्रवाई कर सके।राकेश सेन डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज चैनल 151159343
20231201180049962842548.mp4
