बेनीगंज/हरदोई। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से चलाये जा रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत चलाये जा रहे, मतदाता जागरूकता अभियान में छात्र ,छात्राओ को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिये गांधी इंटर कालेज बेनीगंज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इस मौके पर एस डी एम न्यायिक सण्डीला नारायण सिंह निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 160 विधानसभा बालामऊ व नायब तहसीलदार अनुपम वर्मा सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व क्षेत्रीय लेखपाल मनोज कुमार मौजूद रहे ।एस डीएम न्यायिक व नायब तहसीलदार ने बच्चों को लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदाता बनने और मतदान करने पर जोर दिया ।इस मौके पर विद्यालय के बड़ी संख्या में एकत्र हुए छात्र छात्राओं को प्रधानाचार्य डॉक्टर राम प्रताप सिंह ने लोकतंत्र में मतदान के महत्व को बताया । इस मौके पर छत्राओं व नायब तहसीलदार ने हाथो में मेंहदी से मतदान हमारा अधिकार व कर्तव्य है लिखकर छात्राओ को मतदान के लिए जागरूक किया गया ।आयोजन में महिला और पुरुष बीएलओ भी शामिल रहे ।युवाओ को पहलीबार मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए बताया गया जिन बच्चों की 1जनवरी2024 को 18 वर्ष आयु पूरी हो रही है वे बच्चे अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए फार्म भर सकते हैं ।
