यूपी भरथना /इटावा l भरथना क्षेत्र के ग्राम कन्धेशी पचार में सर्व सेवा समिति के सानिध्य में एवं जेई शशिव गॉड की अध्यक्षता में एकमुश्त समाधान योजना के अंर्तगत द्वितीय विशाल कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें सर्व सेवा समिति के पदाधिकारियों ने अथक प्रयास व विद्युत् कर्मचारियों के सहयोग से बिजली उपभोक्ताओं के द्वारा लगभग 5 लाख का बकाया बिल 100% ब्याज की छूट पर जमा किया गया । इसमें सुजीपुरा बिजली फिटर कन्धेशी पचार के मीटर रीडर राघवेंद्र यादव का बिलिंग सराहनीय रहा। इस मौक़े पर सर्व सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष दीपक तिवारी, प्रदेश महासचिव शेखर शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष अवनीश मिश्रा, कोषाध्यक्ष मनोज प्रजापति, जिला महामंत्री अशोक यादव, जिला मंत्री निर्मल यादव, सूर्य प्रकाश दिवाकर (प्रधान) कुलदीप प्रजापति रामू शुक्ला लगनशील विद्युत कर्मचारी, शनि यादव, मोहित जायसवाल, बीर बहादुर, ऋषि यादव, शिवम प्रजापति, सतीश कुमार, उदय प्रकाश (पिंटू) एवं प्रवर्तन दल प्रभारी इटावा गंधर्व सिंह (उपनिरीक्षक,) अनुराग त्रिवेदी (मुख्य आरक्षण) संदीप कुमार मौजूद रहे ।
डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज शिवम कुमार गोस्वामी फास्ट न्यूज़ इंडिया आईडी नंबर 15 116 1313 इटावा
