यूपी गोंडा। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायतो में नागरिकों को संकल्प दिलाया जा रहा है और इसी के साथ-साथ सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है और फीडबैक भी लिया जा रहा है। इसी के तहत इटियाथोक व हरैया झुम्मन में नागरिकों को संकल्प दिलाया गया की भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र के सपने को साकार करने गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकने सहित , देश की समृद्धि, विरासत पर गर्व करने, देश की एकता को सुदृढ़ करने व देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करने के साथ-साथ नागरिक होने का कर्तव्य निभाएंगे। इस अवसर पर सचिव दिलीप कुमार उपाध्याय, एडीओ कृषि मजहर हुसैन, कोटेदार मोहम्मद नसीम, ग्राम प्रधान प्रति निधि शालू खान सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे। देखे इटियाथोक से रिपोर्टिंग इंचार्ज पवन कुमार द्विवेदी की रिपोट 151051049

20231201171835365361575.mp4