फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी वाराणसी।चौबेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा छित्तमपुर मांँ नैपाली भगवती धाम के प्रांगण में सुशासन व्यवस्था को लेकर जनचौपाल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में चोलापुर खण्ड विकास अधिकारी शिवनारायण सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें सचिव कुमार अवनीश एवं ग्राम प्रधान सपना सिंह आदि बड़ी संख्या में महिलायें, एवं ग्रामवासी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में महिलाओं एवं ग्रामवासियों को जन्म, मृत्यु, पंजीकरण, परिवार रजिस्टर, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, वृद्धा पेंशन, किसान सम्मान निधि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास व शौचालय, मनरेगा, आशा, आंगनबाड़ी, पुष्टाहार, स्वास्थ्य सुविधायें, ए.एन.एम. सरकारी मूलभूत योजनाओं आदि के बारें में जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी शिवनारायण सिंह, ग्राम प्रधान सपना सिंह पत्नी मनोज कुमार सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह, सचिव छित्तमपुर श्रीकुमार अवनीश, रोजगार सेवक शिवशंकर, घनश्याम, लक्ष्मण भाष्कर, भैयालाल, रुकशाना आगनबाड़ी, रीना, फरिदा आदि ग्रामीण मौकेपर उपस्थित रहे। लईक आफताब रिपोर्टिंग ईचार्ज चौबेपुर फास्ट न्यूज़ इंडिया 151166686
