हिमाचल चंबा। जिले में समोट-सिहुंता मार्ग पर एक तेज रफ्तार जीप ने स्कूल बस को टक्कर मार दी। इससे बस में सवार 27 विद्यार्थी बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद जीप चालक फरार हो गया। जानकारी के अनुसार समोट से आ रही स्कूली बस को सिहुंता से आ रही जीप ने 33 केवी सब स्टेशन पास टक्कर मारी। बस चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ऐन मौके पर ब्रेक लगाकर बस को सड़क किनारे रोका। गनीमत रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ। रत्न चंद स्टेट ब्यूरो चीफ हिमाचल फास्ट न्यूज इंडिया 151049876
