हिमाचल कांगड़ा। जिला पुलिस नूरपुर के अंतर्गत आती चौकी रैहन की बड़ी बतराहन पंचायत में एक खाली मकान से चोर सोने के आभूषणों के अलावा वहां रखी अंग्रेजी शराब की बोतलें भी उड़ा ले गए। जिस घर में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है, उस घर के लोग पठानकोट में रहते हैं। मकान की देखभाल एक बुजुर्ग औरत करती हैं। वहीं इस संदर्भ में पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बड़ी बतराहन पंचायत के वार्ड नंबर पांच में एक घर से चोरी होने की शिकायत दर्ज हुई है। मकान मालिक सेवानिवृत्त सूबेदार बलवान सिंह मनकोटिया के अनुसार घर पर रखे करीब डेढ़-दो लाख के सोने के आभूषण चोर साथ ले गए हैं। इसके अलावा किसी कार्यक्रम के लिए रखी लगभग 18 बोतलें अंग्रेजी शराब भी चोर उड़ा ले गए हैं। बलवान के मुताबिक वह सेवानिवृत्त होने के बाद पुन: ईसीएच पठानकोट में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। ऐसे में वह वहीं पर अपनी पत्नी सहित रहते हैं, जबकि मकान को ताला लगा रहता है। उनकी माता जो बतराहन में ही उनके घर के साथ ही अन्य मकान में रहती हैं, अक्सर घर की देखभाल करती हैं। बुधवार शाम जैसे ही वह घर की देखभाल के लिए गईं तो उन्होंने मुख्यद्वार का जालीदार दरवाजा कुछ खुला हुआ पाया। ऐसे में जब उन्होंने दरवाजे पर जाकर देखा तो मुख्य दरवाजा खुला हुआ था। जबकि घर के अंदर का सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। चोरी की घटना का पता लगने पर उन्होंने तत्काल फोन के माध्यम से उन्हें जानकारी दी। घर आकर उन्होंने पुलिस चौकी रैहन पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज करवा दी है। पुलिस चौकी रैहन के एएसआई सुनील कुमार ने बताया कि इस मामले में शिकायत दर्ज हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। रत्न चंद स्टेट ब्यूरो चीफ हिमाचल फास्ट न्यूज इंडिया 151049876
