फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के कादीपुर रेलवे स्टेशन से सटे ग्राम पंचायत परानापुर कंजर बस्ती में मुखबिर की सूचनां पर पहुंँची चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा छापेमारी की गयी। वहांँ बन रही अवैध कच्ची शराब की भटि्टयों को तोड़ा गया। साथ ही दो को गिरफ्तार भी कर लिया। गिरफ्तार हुये अरविन्द कुमार निवासी कौआपुर दूसरा अमर पुत्र मोहित निवासी परानापुर कंजर बस्ती के बताये गये । वहीं पुलिस नें 75 लीटर अवैध कच्ची शराब व 1 लीटर लहन देशी कच्ची शराब बनाने वाले उपकरण के साथ गिरफ्तार करते हुये दोनों पर अबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी। गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक धिरेन्द्र प्रताप सिंह, पंकज यादव आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे। लईक आफताब रिपोर्टिंग ईचार्ज चौबेपुर फास्ट न्यूज़ इंडिया 151166686
