यूपी वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा अजांँव गांँव में पुत्री की शादी समारोह में विडिओ ग्राफी करनें गया युवक ओमकार प्रसाद उम्र 25 वर्ष पुत्र अशोक कुमार प्रसाद निवासी सी 2163/ राजाजीपुरम लखनऊ का कैमरा उचक्के छीनकर फरार हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की बीती रात्रि में शादी समारोह कार्यक्रम चल रहा था। विडिओ रिकार्डिंग हो रही थी तभी ओमकार प्रसाद के मुबाईल पर किसी का फोन आ गया। वहाँ डीजे से तेज अवाज आनें का कारण साफ अवाज नहीं आ रही थी। कैमरा मैन बाहर आ गया। तभी अकेले पन का फायदा उठाते हुये दो उचक्कों नें विडिओ ग्राफी करनें वाला का कैमरा, छीनकर गांँव की तरफ भाग निकले पीड़ित नें चौबेपुर थानें पहुँचकर तहरीर देते हुये बताया कि कैमरे की कीमत एक लाख पच्चास हजार रूपये का कैमरा है। जिसका माडल नं. कैनन 6डी मार्क 04 है। मौकेपर पहुंँची पुलिस नें, जांच-पड़ताल करते हुये आस-पास लगे कैमरे से उचक्कों की पहचान करनें में जुटी है। लईक आफताब रिपोर्टिंग ईचार्ज चौबेपुर फास्ट न्यूज़ इंडिया 151166686
