एमपी इंदौर। जॉन क्रमांक 3 वार्ड क्रमांक 57 में स्वास्थ्य विभाग महिला कर्मचारी की आज सुबह 7:30 बजे अहिल्या आश्रम के सामने कार चालक की लापरवाही से दुर्घटना हो गई जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलने पर मध्य प्रदेश राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष प्रताप करोसिया मौके पर पहुँच कर परिजनों को आश्वासन दिया कि मृत महिला के परिजनों को सहायता प्रदान की जाएगी व सरकार से भी दिलवाई जायेगी मौके पर चौधरी राजेश करोसिया (राजा भैया), भगवान दादा करोसिया, अश्विन चिंतामन, प्रहलाद मेवाती इत्यादि लोग मौजूद थे। देखे एमपी से एस आई चैनल कैलास सेन की रिपोर्ट 151156468
