भरथना/ इटावा l S.S.P के निर्देशन में जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था को कायम रखा गयाl भरथना थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह पुलिस द्वारा पैदल गस्त किया गया एवं लोगों से संवाद कर ऑटो व दो पहिया वाहनों को समझाते हुए कहा कि रोड पर कोई भी वाहन खड़ा ना करें और दुकानदार भाइयों को भी समझाया कि कोई भी सामग्री रोड पर ना रखें जिससे जाम की समस्या उत्पन्न हो, सुरक्षा की प्रति स्थापित की गई। डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज शिवम कुमार गोस्वामी 15 116 1313
