बिहार रोहतास। जिले के दिनारा थाना के एनएच-30 पर चिताव के समीप बाइक और ट्रक से टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बुधवार को पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मृतक कोचस थाना क्षेत्र के शांनतनु सेठ का 25 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार बताया जाता है। जबकि घायलों में कृष्णा सेठ का 25 वर्षीय पुत्र अनिकेत कुमार और बलराम सेठ का 25 वर्षीय पुत्र शामिल हैं। जिनका प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत में सीएचसी से रेफर कर दिया गया है। बताया जाता है कि तीनों युवक एक बाइक से अपने दोस्त के घर आई बारात में शामिल होने के लिए दिनारा गए थे। जहां से बीती रात लौटने के क्रम में अज्ञात ट्रक से टक्कर हो गई। स्थानीय लोगों की सहायता से तीनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोचस लाया गया। जहां चिकित्सकों ने विशाल कुमार को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि दो घायल युवकों का प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। दिनारा थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है। शिशु मिश्रा स्टेट इंचार्ज बिहार 151169827
