फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया
हिमाचल ऊना। जिले के ऊना-होशियारपुर मुख्य मार्ग पर पंडोगा में पिकअप वाहन के पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 9 लोग घायल हो गए। इनमें पिकअप वाहन का ड्राइवर भी शामिल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन में तकनीकी खराबी आई और वह पहाड़ी के साथ टकराकर पलट गया। घायलों को क्षेत्रीय चिकित्सालय ऊना लाया गया लेकिन रास्ते में एक युवक ने दम तोड़ दिया। हादसे के शिकार हुए युवक जालंधर के बस्ती बाबा से ऊना में एक शादी समारोह में काम करने के लिए आ रहे थे लेकिन रास्ते में ही दुर्घटना का शिकार हो गए। क्षेत्रीय चिकित्सालय में घायलों का उपचार किया गया। इस हादसे में मृतक की पहचान 50 वर्षीय गोबिंद के रूप में हुई है जबकि घायलों में चांद (25), राजू (18), बजरंगी (21), अशोक (68), राकेश (48), जसवीर (24), सागर (29), जसवीर (25) व सुदेश कुमार (31) शामिल हैं। ये सभी बस्ती बाबा जालंधर के रहने वाले हैं और विवाह-शादियों में बतौर कारीगर कार्य करते हैं। हादसे में कुछ को काफी गंभीर चोटें आई हैं जिनका उपचार किया जा रहा है। पिकअप वाहन के चालक हैप्पी ने बताया कि जब ऊना की तरफ आ रहे थे तो पंडोगा के निकट गाड़ी में तकनीकी खराबी आ गई। उसकी हैंडब्रेक लगाई गई लेकिन गाड़ी रुकी नहीं। काफी प्रयासों के बाद उसे गहरी खाई में जाने से रोका गया और पहाड़ी के साथ टकराकर यह पलट गई। उधर, पंडोगा पुलिस ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है। हादसे की सूचना मिलने पर अस्पताल प्रशासन ने सभी डाॅक्टरों को आपातकाल ड्यूटी पर तैनात कर दिया ताकि घायलों को तुरंत उपचार मिल सके। रत्न चंद स्टेट ब्यूरो चीफ हिमाचल फास्ट न्यूज इंडिया 151049876
