बेनीगंज /हरदोई। स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आज नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलाआम में एचसीएल फाउंडेशन एवं न्यूरो सिनेप्टिक कम्युनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में निशुल्क लंबाई, वजन, ब्लड प्रेशर, ब्लड, शुगर आदि की जांच की। सुविधा व ऑनलाइन परामर्श हुआ। व दवा वितरण की गई। इस शिविर में लगभग 95 मरीज उपस्थित। रहें जिसमें से 17 मरीज गैर संचारी रोग से ग्रसित पाए गए। इस शिविर में उपस्थित लोगों को गैर संचारी रोग के बारे में जागरूक कराया गया तथा साथ ही साथ इस रोग के कारण लक्षण व। निवारण के बारे में बताया गया इस कार्यक्रम में एच सी एल फाउंडेशन व नयूरोसनिफ्टीक की एवं भूमिका रही आने वाले समय में और स्वास्थय शिविर का आयोजन किया जाएगा तथा लोगों को उनके। स्वास्थ्य के प्रति और जागरूक किया जा सके।
