कोथावां/हरदोई - विकास खंड कोथावां के ग्राम बेरूवा के संविलियन इंग्लिश मीडियम विद्यालय में सोमवार को एच.सी.एल. और अभ्युदय संस्थान के तत्वाधान में कुपोषित बच्चों के लिए मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। मेडिकल कैंप का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा ने फीता काटकर किया। मेडिकल कैंप में कुल 74 बच्चें कुपोषित चिन्हित हुए। अभ्युदय टीम के द्वारा मेडिकल कैंप के पूरे प्रोसेस को बताया गया। लाभार्थियों को कुपोषण संबंधित सारी जानकारी दी गई जैसे शीघ्र स्तनपान,केवल स्तनपान,ऊपरी आहार के साथ साथ स्तनपान,साफ सफाई विषय पर जानकारी दी गई। इसमें अभ्युदय संस्थान की तरफ से साहब राज यादव, रामबली मौर्य, जोगेंद्र कुमार वर्मा, अरविंद यादव, रामानंद, अंशुल यादव तथा एचसीएल फाउंडेशन की तरफ से अर्जुन सिंह, शशिकांत, दीपा अवस्थी उपस्थित रहे व अन्य बहुत सारे लाभार्थी उपस्थित रहे।
