26 नवंबर
पंजाब फिरोजपुर
मला वाला खास आज श्री गुरु नानक देव जी के गुरु पर्व पर नगर में नगर कीर्तन निकाला गया जो गुरुद्वारा सिंह सभा रेलवे स्टेशन मल्लवाला से शुरू होकर शहर की परिक्रमा करते हुए वापस गुरुद्वारा सिंह सभा पहुंचा । इस नगर कीर्तन की अगवाई पांच प्यारे कर रहे थे और आगे आगे एक गतका पार्टी अपने कर्तव्य दिखा रही थी बड़ी गिनती में महिलाएं ,सिख, नौजवान और बच्चे नगर कीर्तन के साथ चल रहे थे जगह-जगह पर लंगर लगे हुए थे। ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी एएसआई दलबीर सिंह, एएसआई लखबीर सिंह, गगनदीप सिंह इस नगर कीर्तन को रोड मैप पर रास्ता खाली करा रहे थे क्योंकि कोई ट्रैफिक में विघ्न न पड़े। इस नगर कीर्तन की अगवानी बाबा जग्गा सिंह जी ने मुख्य प्रबंधक गुरुद्वारा सिंह सभा ने की । बाबा जग्गा सिंह की देखरेख में पिछले 1 महीने से प्रभात फेरिया निकल रही थी। कल गुरुद्वारा सिंह सभा गुरुद्वारा बुआ जी दीपो जी गुरुद्वारा बाबा गोपी राम जी और बहुत से गुरुद्वारों में श्री गुरु नानक देव जी के गोरखपुर पर अखंड पाठ के भोग पड़ेंगे। इस नगर कीर्तन में गुरुद्वारा सुखमणि साहिब सेवा समिति के मेंबर जिन में बाबा जसवंत सिंह जी बाबा सुखदेव सिंह जी धर्म सिंह कुमार ,सुरिंदर कुमार मोगा, गुरदित सिंह, नगर कीर्तन के साथ-साथ चल रहे थे!
(आशा शर्मा) जिला अध्यक्ष फिरोजपुर
