बिहार औरंगाबाद। जिले के जीविका देव द्वारा दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत देव प्रखंड के थाना परिसर मैदान नियर रानी तालाब में रोजगार सह मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक पवन कुमार ,प्रखंड विकास अधिकारी कुंदन कुमार, प्रबंधक सामुदायिक वित्त अविनाश कुमार , प्रबंधक रोजगार प्रबंधक दिलीप कुमार गुप्ता ,प्रखंड परियोजना प्रबंधक संतोष कुमार और भास्कर और भारती की अध्यक्षा उमा देवी , सबिता देवी और सूरजमनी देवी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। अतिथियों का वृक्ष भेंट कर और स्वागत गान द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। अपने स्वागत भाषण में प्रखंड परियोजना प्रबंधक से जीविका द्वारा देव प्रखंड में किए जा रहे कार्यों को बताते हुए रोजगार के अवसर को बताया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जीविका के कार्यों की सराहना करते हुए रोजगार मेला को क्षेत्र के युवा के लिए सुनहरा अवसर बताया।
जिला परियोजना प्रबंधक ने जीविका दीदी द्वारा रोजगार के क्षेत्र में किए जाने वाले कार्यों को बताते हुए उन्हें रोजगार के महत्व को बताया। मंच का संचालन क्षेत्रीय समन्वयक श्याम नारायण पाण्डेय द्वारा किया गया । रोजगार प्रबंधक दिलीप कुमार गुप्ता द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। इस रोजगार सह मार्गदर्शन मेले में SIS सिक्योरिटी, वेल्सपम इंडिया,नव भारत फर्टिलाइजर्स लिमिटेड, एसएफसी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड ( ईपोस इन लेसकार्ट, इकॉम एक्सप्रेस , रिलायंस स्टोर , बीएआरसी सिक्योरिटी सॉल्यूशन , एल ए टी और टाटा कॉन्ट्रैक्शन , ब्रिटानिया इंडस्ट्री में सीधे नियोजन के साथ युवाओं के प्रशिक्षण सह नियोजन हेतु मोनोशा फाउंडेशन, आईसीआईसीआई स्किल्स, एकेडमी , इंफोवेली एजूकेशन एंड रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड सहित युवाओं के स्वरोजगार के लिए पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान औरंगाबाद , बिहार कौशल विकास योजना के तहत युवाओं ने आवेदन दिया जाएगा। रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में कुल 252 युवाओं ने अपना निबंधन कराया जिसमे 45 यूवाओ को नियोजन पत्र दिया गया।
प्रबंधक रोजगार दिलीप कुमार गुप्ता ने बताया कि रोजगार सह मार्गदर्शन मेले में 18 से 40 वर्ष के बीच के युवा जो कम से कम 8वी पास है वे अपना आधार कार्ड और शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र की छायाप्रति के साथ रोजगार मेला में अपना आवेदन दिए। इस अवसर पर सामुदायिक समन्वयक अजीत कुमार ,सुभाष कुमार निराला, मनोज कुमार, विनोद कुमार ,प्रवीण कुमार,पिंकी कुमारी और प्रियंका कुमारी , कार्यालय सहायक सोनू कुमार सहित रोजगार साधन सेवी नीली कुमारी,सलोनी कुमारी , राजेश कुमार ,संजय कुमार , अटल भारती इत्यादि मौजूद रहे।
