यूपी गाजीपुर। एस पी एस इंग्लिश स्कूल महेगवा मरदह के प्रांगण में हर वर्ष की भांति इस बार भी तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता 22 नवंबर से 24 नवंबर तक संपन्न कराया गया। जिसमें सीनियर बच्चों द्वारा 100 मीटर दौड़ , गोला फेंक, ऊंची कूद, लंबी कूद, कबड्डी, खो - खो और जूनियर बच्चों द्वारा जलेबी दौड़, नींबु चम्मच दौड़, और कुर्सी दौड़ खेला गया। जबकि कबड्डी में लड़कों के ग्रुप मे ब्लू हाऊस विजेता, रेड हाऊस उपविजेता, और लड़कियों के ग्रुप मे रेड हाऊस विजेता, ब्लू हाऊस उपविजेता रही । खो खो मे लड़कों के ग्रुप मे ग्रीन हाउस विजेता, ब्लू हॉउस उपविजेता और लड़कियों के ग्रुप मे रेड हाऊस विजेता, ब्लू हाऊस उपविजेता रही /100 मीटर दौड़ में सीनियर से सत्य प्रतीक, कालिंदी पांडे और जूनियर से शुभम यादव, रागिनी यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। तत्पश्चात गोला फेंक मे सीनियर से अविनाश डूबे, अनन्या रंजन और जूनियर से शिव अंश यादव, अस्था चौबे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एवं लंबी कूद मे सीनियर से आनंद यादव, कालिंदी पांडे और जूनियर से शुभम यादव, आकांक्षा सिंह प्रथम स्थान प्राप्त किय । और ऊंची कूद मे सीनियर से पीयूष सिंह,अनन्या सिंह और जूनियर से हिमांशु खरवार, सुष्मिता राज्यभर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन डॉ अनिल चौहान ने सभी बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए आज ईनाम वितरित किया। जिसमें इनाम पाते ही बच्चों मे खुशी का माहौल देखने लायक था । इस खेल प्रतियोगिता को संपन्न कराने मे स्कूल में स्कूल के समस्त अध्यापक व कर्मचारी लोग मौजूद रहे। सुजीत कुमार सिंह डिस्टिक इंचार्ज गाजीपुर फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया 151164525
बाईट - डा. अनिल चौहान एस. पी. एस. इंग्लिश स्कूल महेंगवा मरदह गाज़ीपुर ।
20231125171531998538027.mp4
20231125171713892477612.mp4
20231125171805519650612.mp4

