उत्तर प्रदेश मऊ। आज 24 नवंबर 2023 को मऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी नंद कुमार ने सामुदायिक अस्पताल परदहा का किए औक्षिक निरीक्षण जिसमें मीडिया से बात करते हुए बताएं कि शासन के निर्देश पर आज हर प्रदेश में मॉम ड्रिल का चेकिंग अभियान चल रहा है जिसमें यहां पर जनरेटर के माध्यम से ऑक्सीजन का सप्लाई अच्छा मिला तथा वानलेटर भी बहुत बढ़िया है तथा हम चाहते हैं कि इस परदहा अस्पताल में मरीज ज्यादा से ज्यादा आए यहां पर मरीजों की सेवा के लिए हर एक चीज की व्यवस्था की गई है। मौके पर एसीएमओ आर्यन सिंह, सामुदायिक अस्पताल परदहा के अधिक्षक दिलीप कुमार, फार्मासिस्ट अजीत यादव तथा वानलेटर ऑपरेटर सोनम मौजूद रहे। दीवान चंद गौतम डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज मऊ फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया 151161051
20231124140358220227881.mp4
20231124140407068361750.mp4
20231124140413459283801.mp4
