दरभंगा बहादुरपुर। थाना क्षेत्र के डरहार गांव निवासी स्व आरती झा एवं घनशयाम झा का पुत्र अक्षय आनंद 20 नवम्बर को प्रसारित कौन बनेगा करोड़पति जूनियर में 6 लाख 40 हजार रुपये जीत कर अपनी माता स्व आरती झा के सपनो को साकार किया है। बता दें की 3 नवम्बर को अक्षय आनंद का मुम्बई में सोनी टीवी पर के बी सी का शूटिंग होने ही वाला था। कि ठीक इससे तीन दिन पहले अक्षय की मां का निधन हो गया। इस दुःख की घड़ी में भी परिवार के लोगों ने उसके मनोबल को घटने नही दिया। उसके पिता घनश्याम झा जो पेशे से खुद भी शिक्षक है अपने पुत्र साथ लेकर मुम्बई गए और शूटिंग करवाये। अक्षय आनंद से हमने बात की उसने बताया कि मेरी मम्मी से उसे प्रेरणा मिली थी। हालांकि वह चार वर्ष पूर्व काफी छोटा था लेकिन टेलीविकन स्क्रीन पर उसने अमिताभ बच्चन के साथ अपनी को देखकर उसे केबीसी में जाने का उसने ठान लिया था। उसने बताया कि जबसे के बी सी जूनियर की शुरुआत हुई तब वह प्रत्येक बार कई कई दिन तक प्रयास करता था। लेकिन उसे सफलता नही मिल रही थी। इस वर्ष केबीसी के शुरू होने अक्षय ने प्रयास किया और उसे पहली बार मे सेलेक्ट कर लिया गया। सेलेक्ट होने के दस दिनों तक प्रश्न पूछा जाता था इस बार हमने सभी सवालों का सही सही जबाब दिया। उसके बाद फिर से जीके राउंड हुआ तब जाकर फाइनल सेलेक्शन हो सका। उसके बाद सीधे सवालो का जबाव देकर मैं हॉट सीट पर पहुँच गया जहाँ अमिताभ बच्चन को देखकर मैं काफी खुश हो गया।उसने बताया कि वह 11 सवालो का सही सही जबाब दिया जिसमें उसने 6 लाख 40 हजार रुपये जीते है। 12 वें सवाल में की 'मानव शरीर मे कितने प्रतिशत खून रहता है , इस सवाल का सही जबाव मुझे नही मालूम था इस पर मैन क्विट कर लिया। रमेश कुमार शर्मा डिस्टिक इंचार्ज दरभंगा फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया 151128040
