सोनभद्र। डॉ. अश्वनी कुमार, सीएमओ ने कहा की जिले में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए 30 नए उप स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए शासन स्तर से बजट भी जारी कर दिया गया है। ग्रामीण क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं, बच्चों के साथ अन्य लोगों को बीमार होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अथवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की ओर दौड़ लगानी पड़ती है। गांव में ही उनको बेहतर उपचार दिलाने के लिए शासन की तरफ से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 30 उप स्वास्थ्य केंद्र खोले जाएंगे। पीएम अभिम योजना के तहत इन उप केंद्रों के लिए बजट जारी किया गया है। पूर्व में छह उपकेंद्रों के लिए भूमि नहीं मिल रही थी, मगर भूमि मिलने के साथ अब निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। 20 उपकेद्रों के लिए 20-20 लाख की दर से धनराशि जारी की गई है, जबकि काली मिट्टी सहित अन्य कारणों से निर्माण लागत बढ़ने के कारण दस उप स्वास्थ्य केंद्रों के लिए 35-35 लाख की धनराशि जारी की गई है। यहां खुलेंगे नए उप स्वास्थ्य केंद्र जिले में जोगिद्रा, बर्दियां, जोरूखाड़, नवडीहा, रनटोला, जुड़ौली, गुरूवल, बागपोखर में उपकेंद्र निर्माण प्रक्रिया जारी है। जिम्मेदारी यूपी आरएनएसएस को सौंपी गई है। मिलेंगी यह सुविधाएं जिले में खुल रहे नए उप स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात एएनएम द्वारा गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की समय-समय पर जांच, टीकाकरण, डिलीवरी के अलावा बच्चों का नियमित टीकाकरण, कोविड टीकाकरण, संचारी रोग के रोगियों के लिए दवाएं उपलब्ध कराएंगी। साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी देकर उनका लाभ लेने के लिए जागरूक करेंगी। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए शासन की तरफ से 30 नए उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए बजट जारी कर दिया गया है। उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए जगह चिह्नित करने सहित सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। 