यूपी प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ न्यू एंजिल्स सी. से स्कूल क्लास pg to 1th का निकला टूर नन्हे मुन्ने बच्चे पहुंचे प्रतापगढ़ कंपनी गार्डन, गार्डन में बच्चो ने खूब की मस्ती ,झूला झुला, एवम पार्क में पक्षियों का अनोखा दृश देख प्रफुल्लित हुए नन्हे मुन्हे बच्चे साथ ही बच्चो के देख रेख में मौजूद रहा पूरा स्कूल प्रशासन प्रबंधिका डा. शाहिदा की अगुवाई में माधुरी त्रिपाठी, सीमा, यासमीन, पूनम, साधना आदि अध्यापिका एवम स्कूल के स्टॉप मौजूद रहे। विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ फास्ट न्यूज इंडिया प्रतापगढ़ 151019049
