यूपी प्रतापगढ़। आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन व एनजेसीए के आवाहन पर 21, 22 नवंबर को केन्द्रीय व राज्य कर्मचारी संघ द्वारा पुरानी पेंशन बहाल कराने की मांग न माने जाने पर हड़ताल की नोटिस देने के लिए कर्मचारियों का मतदान कार्यक्रम रेलवे स्टेशन माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ सहित जिले की शाखा के अन्तर्गत सभी रेलवे स्टेशनों पर सुबह आठ बजे से सांय 5 बजे तक होगा। 22 को सायं 5 बजे मतदान समाप्त होने के तुरंत बाद मतगणना होगी। परिणाम सभी मीडिया के सामने घोषित किया जाएगा। यह जानकारी अनिल कुमार शुक्ल शाखा मंत्री एनआरएमयू प्रतापगढ़ ने दी है। विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ फास्ट न्यूज इंडिया प्रतापगढ़ 151019049