भरथना/इटावा – श्री खाटू श्याम बाबा का जन्मदिन दिनांक 23 मार्च को भरथना में भव्य तरीके से मनाया जायेगा। श्री श्याम सेवा समिति द्वारा निशान यात्रा का आयोजन किया जाएगा। उक्ति की जानकारी संयुक्त रूप से भानु वर्मा, सीटू गुप्ता, नवीन पोरवाल बोरिस, आशीष पोरवाल वॉल, सूरज कुमार ने देते हुए बताया कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी 23 नवंबर को बाबा खाटू श्याम का जन्मोत्सव, निशान एवं कीर्तन भरथना में यात्रा फ़ैक्टरी से मनाया गया। निशान यात्रा लगभग दस बजे अपराह्न गोपाल वाटिका पर्लगंज से नगर भ्रमण प्रारंभ करते हुए मंदिर दान सहायता पर दर्शन करेगी। श्री श्याम सेवा समिति के पदाधिकारियों ने श्याम भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में निशान यात्रा में पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।
भरथना से डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज शिवम कुमार गोस्वामी फास्ट न्यूज़ इंडिया आईडी नंबर 15 116 1313
