यूपी गाजीपुर। खानपुर थाना क्षेत्र के उचौरी बाजार से होकर भीमापार पर जाने वाले मुख्य सड़क पर सैयद बाबा मजार के पास आज सुबह 8:30 बजे बाइक दुर्घटना में एक व्यक्ति की घटना स्थल पर मौत एवं दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल होने की समाचार प्राप्त हुई। जानकारी के अनुसार u.p.41E4275 हीरो होंडा बाइक सवार होकर उचौरी बाजार के तरफ व्यक्ति जा रहा था। दूसरी तरफ विपरीत दिशा से आ रही बाइक पर सवार खोवा लेकर सैदपुर मंडी जा रहा था तथा आमने-सामने आ जाने पर ब्रेक कंट्रोल नहीं कर पाने पर एक्सीडेंट हुआ और घायल व्यक्ति के हाथ पैर एवं सिर में चोट होने पर ट्रामा सेंटर बीएचयू अस्पताल रेफर किया गया तथा समाचार लिखे जाने तक मृतक व्यक्ति की कोई भी पहचान नहीं हो पाई क्योंकि उसके पास से मोबाइल अथवा कागजात नहीं मिला। मृतक व्यक्ति की उम्र 45 एवं 50 के बीच बताई जाती है। बनारसी यादव रिपोर्टिंग इंचार्ज चैनल सैदपुर 151171582
