गुजरात हेल्पलाइन नंबर 011-24610843 और 9650391859 पर कॉल किया जा सकता है गुजरात नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं गुजरात प्रशासन के अनुसार, घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है गुजरात अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में एंबुलेंस का तांता लगा हुआ है गुजरात गृह मंत्री अमित शाह ने बयान जारी कर हादसे पर दुख जताया है गुजरात विमान में 169 भारतीय ब्रिटेन के 53 और कनाडा का 1 नागरिक सवार था गुजरात हादसा कैसे हुआ, इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है गुजरात हादसे की जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो किसी की भी रूह कंपा देंगे गुजरात विमान ने 1 बजकर 38 मिनट पर उड़ान भरी और दो मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया गुजरात गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी विमान में थे सावर गुजरात 230 यात्रियों सहित 242 लोग सवार थे दोपहर 1 से 2 बजे के बीच हुए इस हादसे गुजरात अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन जाने वाला एअर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त गुजरात टेक ऑफ करते ही क्रैश हो गया एअर इंडिया का विमान, मच गई अफरा-तफरी
EPaper LogIn
गुजरात - हेल्पलाइन नंबर 011-24610843 और 9650391859 पर कॉल किया जा सकता है     गुजरात - नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं     गुजरात - प्रशासन के अनुसार, घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है     गुजरात - अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में एंबुलेंस का तांता लगा हुआ है     गुजरात - गृह मंत्री अमित शाह ने बयान जारी कर हादसे पर दुख जताया है     गुजरात - विमान में 169 भारतीय ब्रिटेन के 53 और कनाडा का 1 नागरिक सवार था     गुजरात - हादसा कैसे हुआ, इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है     गुजरात - हादसे की जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो किसी की भी रूह कंपा देंगे     गुजरात - विमान ने 1 बजकर 38 मिनट पर उड़ान भरी और दो मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया     गुजरात - गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी विमान में थे सावर     गुजरात - 230 यात्रियों सहित 242 लोग सवार थे दोपहर 1 से 2 बजे के बीच हुए इस हादसे     गुजरात - अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन जाने वाला एअर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त     गुजरात - टेक ऑफ करते ही क्रैश हो गया एअर इंडिया का विमान, मच गई अफरा-तफरी    
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

गुरु नगरी में तैनात होंगी मोबाइल टीमें, लूटपाट करने वालों की आएगी शामत
  • 151108625 - MANGAL SINGH 0 0
    20 Nov 2023 08:11 AM



अमृतसर : सरे-राह चलते लोगों को लूट लेने और छोटी-छोटी बातों पर गोली की भाषा बोलने वालों के लिए अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने दिन-रात सड़कों पर मोबाइल टीमें उतारने की प्लॉनिंग को अंतिम रूप दे दिया है। मात्र 24 घंटों के अंदर-अंदर यह टीमें अमृतसर पुलिस के कप्तान नौनिहाल सिंह का इशारा पाते ही किसी समय भी सड़कों पर दौड़ पड़ेगी। एक दर्जन के करीब पुलिस की मोबाइल टुकड़ियों की व्यूह-रचना इस प्रकार से की जा रही है कि अपराधी को इस बात का पता ही नहीं चल सकेगा कि पुलिस की टीमें कब और किस मोड़ पर उनके आपराधिक रास्तों के सामने आ जाएं। 

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं अमृतसर कमिश्नर नौनिहाल सिंह आईपीएस की मास्टर प्लानिंग और ट्रेनिंग के तले की जा रही इन टीमों की तैनाती 24 घंटे सड़कों पर रहेगी। आवश्यकता पड़ने पर इनकी मात्रा को घटाया और बढ़ाया भी जा सकता है। पिछले त्यौहारी दिनों में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस का फोकस ज्यादातर धार्मिक स्थानो पर होता था जहां पर अलग-अलग समुदाय के लोग दर्शन करने हेतु इकट्ठे होते थे। कम स्थान पर अधिक लोगों की गिनती अथवा भीड़-भाड़ होने के कारण पुलिस की जिम्मेदारी उनकी सुरक्षा पर और भी सख्त हो जाती है। इसका लाभ उठाकर भी कुछ शातिर लोग वारदात करने में सफल हो जाते हैं अथवा अपनी रंजिश निकलते हैं। त्यौहारों के दिन निकल जाने के बाद अब पुलिस के पास उपयुक्त फोर्स और कमांडो के जवान हैं, जो इन अपराधी लोगों को सही रास्ता दिखाएंगे।



Subscriber

187390

No. of Visitors

FastMail

गुजरात - हेल्पलाइन नंबर 011-24610843 और 9650391859 पर कॉल किया जा सकता है     गुजरात - नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं     गुजरात - प्रशासन के अनुसार, घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है     गुजरात - अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में एंबुलेंस का तांता लगा हुआ है     गुजरात - गृह मंत्री अमित शाह ने बयान जारी कर हादसे पर दुख जताया है     गुजरात - विमान में 169 भारतीय ब्रिटेन के 53 और कनाडा का 1 नागरिक सवार था     गुजरात - हादसा कैसे हुआ, इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है     गुजरात - हादसे की जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो किसी की भी रूह कंपा देंगे     गुजरात - विमान ने 1 बजकर 38 मिनट पर उड़ान भरी और दो मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया     गुजरात - गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी विमान में थे सावर     गुजरात - 230 यात्रियों सहित 242 लोग सवार थे दोपहर 1 से 2 बजे के बीच हुए इस हादसे     गुजरात - अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन जाने वाला एअर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त     गुजरात - टेक ऑफ करते ही क्रैश हो गया एअर इंडिया का विमान, मच गई अफरा-तफरी