यूपी वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र ग्रामीण इलाकों में छठ की पूर्व संध्या बाजारों में दिखी चहल-पहल। परिवार के सुख समृद्धि को मनाए जाने वाले डाला छठ पर्व के अवसर पर शनिवार को क्षेत्र के चौबेपुर बाजार धौरहरा कैथी, सोनबरसा, डुबकियां, उमरहां, सहित अन्य ग्रामीण इलाको में जगह जगह सूप, दौरी व फलों की दुकानें सज गई। तरह-तरह के फलों से सजी दुकानों की भव्यता देखते ही बन रही थी। खरीदार ऐसे उमड़े की बाजारों में भीड़ नजर आने लगी। इस पर्व की विशेष महत्ता है। भगवान भास्कर की पूजा वाले इस पर्व पर अन्य सामग्रियों के साथ फलों को भी चढ़ाने की परंपरा है। पंडित बेनीशंकर पाण्डेय के अनुसार खरना के दिन से ही महिलाओ का 36 घंटे का निर्जला व्रत प्रारंभ हो जाता है कार्तिक शुक्ल पंचमी को रहता है। इस दिन खरना का भोजन और छठ का प्रसाद बनाया जाता है। इस दिन प्रसाद बनाने के लिए नए मिट्टी के चूल्हे और आम की लकड़ी का प्रयोग किया जाता है, जिस पर साठी के चावल, दूध और गुड़ की खीर बनाई जाती है। लईक आफताब रिपोर्टिंग ईचार्ज चौबेपुर फास्ट न्यूज़ इंडिया 151166686
